झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने गलत तरीके से लिया खनन पट्टा, इस्तीफा देंः बाबूलाल मरांडी

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी चाईबासा दौरे से लौटते वक्त रविवार को कुछ देर के लिए सरायकेला के गम्हरिया में रूके. यहां कार्यकर्ताओं ने लाल बिल्डिंग चौक पर बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया. इस दौरान मरांडी ने झारखंड के हालात और हिंदू धर्म पर खुलकर राय रखी. सीएम हेमंत सोरेन पर गलत तरीके से खनन पट्टा लेने का भी आरोप लगाया.

Statement of former CM Babulal Marandi in Seraikela on mining lease dispute of CM hemant soren
सीएम हेमंत सोरेन ने गलत तरीके से लिया खनन पट्टा

By

Published : Apr 17, 2022, 3:32 PM IST

सरायकेला: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी रविवार को चाईबासा दौरे से लौटने के क्रम में सरायकेला जिले के गम्हरिया पहुंचे. यहां लाल बिल्डिंग चौक पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन और उनके करीबियों पर गलत तरीके से खनन पट्टा लेने का आरोप लगाया. साथ ही इस्तीफे की मांग की.

ये भी पढ़ें-Rahul in Varanasi : 'मैंने भी पढ़ी है रामायण-महाभारत, झूठ बोलना नहीं सिखाता हिंदू धर्म'

हिंदू धर्म पर भी रखी बातःइस दौरान भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने हिंदू धर्म को लेकर भी अपने विचार रखे. उन्होंने मीडिया से कहा कि सभी को साथ लेकर चलना हिंदुओं के स्वभाव में ही है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हिंदू बहुल मुल्क में सभी धर्मों को मानने वाले साथ रह सकते हैं. हिंदू हमेशा लोगों को खुद से जोड़ने के लिए तैयार रहते हैं, किसी को अलग नहीं करते. इस देश में वैसे भी 33 कोटि (प्रकार) देवी-देवताओं की पूजा होती है. यहां पैगंबर मोहम्मद साहब और ईसा मसीह की भी इबादत-प्रार्थना लोग करते हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. वैसे ये हिंदू राष्ट्र में ही संभव है.

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी
मुख्यमंत्री पर लगाया आरोपः भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और विधायक सरयू राय के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप पर भी प्रतिक्रिया दी. बाबूलाल मरांडी ने गलत तरीके से मुख्यमंत्री के खनन पट्टा लेने के विवाद पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि जिस राज्य के मुख्यमंत्री स्वयं खनन पट्टा गलत तरीके से अपने नाम कर रहे हैं, वहां कैबिनेट मंत्री को क्या कहेंगे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि न केवल स्वास्थ्य मंत्री बल्कि मुख्यमंत्री को भी इस्तीफे की पेशकश करनी चाहिए.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागतः भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी के स्वागत के लिए गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक पर रविवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे थे. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के स्वागत के बाद इनका काफिला आगे जमशेदपुर की ओर बढ़ा. इस मौके पर गम्हरिया प्रखंड समेत जिला भाजपा कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details