सरायकेला: राज्य के बाहर गए मजदूरों को दो हजार और राज्य के अंदर फंसे मजदूरों को एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता झारखंड सरकार की तरफ से दी जाएगी. लॉकडाउन में राज्य सरकार मुख्यमंत्री मानव सेवा योजना के तहत झारखंड के बाहर दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को 2000 और राज्य के अंदर दूसरे जिलों में फंसे मजदूर और गरीब लोगों को 1000 रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी.
मुख्यमंत्री मानव सेवा योजना के तहत महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन को लेकर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने अपने विधायक निधि से 25 लाख रुपए की अनुशंसा की है. योजना का लाभ लेने के लिए मजदूरों, कामगारों और दिहाड़ी मजदूरों को उनका आधार कार्ड, बैंक पासबुक उपलब्ध कराने होंगे. इसके बाद उनके खाते में सीधा यह राशि पहुंचायी जाएगी.