झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में फंसे राज्य के मजदूरों को मिलेगी मदद, मुख्यमंत्री मानव सेवा के तहत खर्च होंगे 25 लाख - Seraikela News

कोरोना संक्रमण को लेकर देशभर में जारी लॉकडाउन 2.0 के बीच दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड के कामगार और मजदूरों के लिए एक अच्छी खबर है. अब राज्य सरकार ने गरीब और जरूरतमंद लोगों तक मुख्यमंत्री मानव सेवा योजना के तहत आर्थिक राहत पहुंचने का काम शुरू कर दिया है.

State workers trapped
राज्य के मजदूरों को मिलेगी मदद

By

Published : Apr 19, 2020, 9:47 AM IST

सरायकेला: राज्य के बाहर गए मजदूरों को दो हजार और राज्य के अंदर फंसे मजदूरों को एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता झारखंड सरकार की तरफ से दी जाएगी. लॉकडाउन में राज्य सरकार मुख्यमंत्री मानव सेवा योजना के तहत झारखंड के बाहर दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को 2000 और राज्य के अंदर दूसरे जिलों में फंसे मजदूर और गरीब लोगों को 1000 रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी.

वीडियो में देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री मानव सेवा योजना के तहत महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन को लेकर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने अपने विधायक निधि से 25 लाख रुपए की अनुशंसा की है. योजना का लाभ लेने के लिए मजदूरों, कामगारों और दिहाड़ी मजदूरों को उनका आधार कार्ड, बैंक पासबुक उपलब्ध कराने होंगे. इसके बाद उनके खाते में सीधा यह राशि पहुंचायी जाएगी.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के साइड इफेक्ट: नहीं ठीक हो रहे एसी, कूलर और फ्रीज, मैकेनिक और टेक्नीशियन भी हैं लॉक

ऐसे मिलेगा योजना का लाभ

मुख्यमंत्री मानव सेवा योजना का लाभ लेने वाले मजदूर और कामगारों को अपने आधार कार्ड और बैंक पासबुक के पहले पन्ने की फोटो खींचकर व्हाट्सएप नंबर 8877176037 पर भेजना होगा. साथ ही यह भी जानकारी देनी होगी कि मजदूर किस राज्य या किस जिले में फंसे हैं. इसके बाद श्रम विभाग की टीम मामले की जांच करेगी और लाभ दिलाने के लिए विकास आयुक्त से अनुशंसा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details