सरायकेला:इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स राज्य भर में अधिवक्ताओं से जुड़े समस्याओं को मजबूती से उठाने का काम करेगी. एसोसिएशन की ओर से झारखंड में अधिवक्ताओं के लिए लीगल एड कमेटी का भी गठन किया जाएगा जहां से अधिवक्ताओं के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स जस्टिस फॉर ऑल, जस्टिस एट डोर स्टेप के तहत पीड़ित और जरूरतमंद लोगों को कानूनी सलाह उपलब्ध कराएगी. इन बातों का निर्णय इंडियन एसोसिएशन ऑफ लायंस के प्रदेश स्तरीय बैठक के मौके पर ली गई.
बैठक में मुख्य रूप से मौजूद एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव एके रसीद ने कहा कि कोरोना काल में कई अधिवक्ताओं की अकाल मृत्यु हुई लेकिन सरकार की ओर से अधिवक्ताओं को किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता प्रदान नहीं की गई. उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं से जुड़े विभिन्न समस्याओं को एसोसिएशन की ओर से राज्य भर में जोरदार तरीके से उठाया जाएगा और इन समस्याओं का निदान भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-सीरम ने मांंगी कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी, बनी पहली स्वदेशी कंपनी