सरायकेला: गेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अब महानगरों की तर्ज पर कोल्हान में भी घरों तक पाइप लाइन से घरेलू गैस आपूर्ति योजना की शुरुआत करने जा रही है. जिसका लाभ कोल्हान की एक बड़े आबादी को मिलेगा. बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत झारखंड में कार्य संचालन को लेकर गेल इंडिया द्वारा सरायकेला के जियाडा परिसर में मुख्यालय का निर्माण किया जाएगा.
वीडियो में देखें पूरी खबर सरायकेला खरसावां और कोल्हान के पश्चिम सिंहभूम में घरों तक पाइप लाइन से गैस आपूर्ति योजना को अमलीजामा पहनाने और वाहनों के लिए सीएनजी फिलिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे. इसके तहत कोल्हान में कुल 46 स्टेशन बनेंगे. यहां से सभी औद्योगिक इकाइयों, फैक्ट्री, घर, होटल में घरेलू कुकिंग गैस की पाइप लाइन से आपूर्ति होगी.
भारत सरकार के प्रयास से कोल्हान में योजना को धरातल पर उतारने की कवायद तेज की जा चुकी है. पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय मुख्यालय स्थापित किए जाने को लेकर कंपनी के अधिकारी स्थल निरीक्षण के साथ मुख्यालय स्थापित किए जाने का प्रयास कर रहे हैं.
सुरक्षित होने के साथ पर्यावरण के लिए है अनुकूल
गेल इंडिया के चीफ मैनेजर प्रोजेक्ट रक्षित एक्का ने बताया कि पाइप लाइन नेचुरल गैस और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस घरों में प्रयुक्त हो रही है. एलपीजी से काफी सस्ती है, जबकि इसमें खतरा भी कम है. वहीं, पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर भी पीएनजी और सीएनजी गैस काफी अनुकूल है.
सिलेंडर रिफिलिंग से मिलेगी निजात
वहीं, जियाडा की क्षेत्रीय उपनिदेशक रंजना मिश्रा ने बताया कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए जियाडा में मुख्यालय खोला जाना प्राथमिकता में शुमार है. इससे योजना का लाभ जल्द से जल्द लोगों को मिलेगा. महत्वाकांक्षी इस योजना को मार्च 2020 तक कोल्हान क्षेत्र में पूरा कर लिया जाएगा. इससे सीएनजी संचालित वाहन सड़कों पर दौड़ेंगे. वहीं, घरेलू गैस योजना के शुरू होने से सिलेंडर रिफिलिंग जैसी समस्याओं से भी आम लोगों को छुटकारा मिलेगा.