झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सलवाद खात्मे को लेकर राज्य पुलिस की विशेष प्लानिंग, सरेंडर पॉलिसी का भटके युवाओं को मिलेगा लाभ - सरायकेला की खबर

राज्य में बढ़ते नक्सली वारदातों को देखते हुए सरकार के निर्देश पर जिलों में विशेष ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. इसके तहत सरायकेला जिला पुलिस ने नक्सल से जुड़े 26 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. वहीं, माओवादी संगठन को भी लगातार कमजोर करने का काम किया है.

Special planning by state police regarding the elimination of Naxalism
नक्सल को खत्म करने के लिए विशेष अभियान

By

Published : Mar 6, 2021, 9:52 AM IST

सरायकेला: राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला पुलिस लगातार जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष ऑपरेशन चला रही है, जिसमें पुलिस को कई सफलताएं भी हाथ लगी है. वर्ष 2020 में जहां जिला पुलिस ने नक्सल से जुड़े 26 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, तो वहीं पुलिस ने माओवादी संगठन को भी लगातार कमजोर करने का काम किया है. वहीं, पुलिस अब विशेष एक्शन प्लान के तहत पुलिस नक्सलवाद खात्मे को लेकर प्रयास करेगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः RSB ट्रांसमिशन में लोहा मनवा रही महिलाएं, 30 प्रतिशत रोजगार में महिलाओं की भागीदारी

सरेंडर पॉलिसी का मिलेगा लाभ

नक्सली गतिविधियों पर नकेल कसने के साथ-साथ पुलिस नक्सलवाद के रास्ते पर बढ़ रहे युवाओं को झारखंड सरकार की सरेंडर पॉलिसी से जोड़कर लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत है. कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी राजीव रंजन ने इस संबंध में बताया कि घोर नक्सल प्रभावित जिला सरायकेला और इससे सटे पश्चिमी सिंहभूम जिला में पुलिस को नक्सलवाद खात्मे के प्लानिंग में विशेष सफलता प्राप्त हुई है. वहीं, हाल के दिनों में बड़े नक्सली लीडरों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद दस्ता लगातार कमजोर भी हो रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक पर नक्सलवाद की राह में भटके युवाओं को सरेंडर पॉलिसी से जोड़कर मुख्यधारा में लौटने के लिए भी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार की नक्सल सरेंडर पॉलिसी अन्य राज्यों से बेहतर है जिसका भरपूर लाभ भटके युवाओं को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details