झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से जिला प्रशासन सतर्क, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में चलाए जाएंगे विशेष अभियान - सदर हॉस्पिटल सरायकेला

सरायकेला जिला मुख्यालय स्थित सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ए दोड्डे की अध्यक्षता में सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ कोरोना वायरस की तैयारी को लेकर विशेष बैठक की गई. बैठक में जिले के सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

Special meeting on preparation of corona virus under the chairmanship of Deputy Commissioner
बैठक में शामिल अधिकारी

By

Published : Mar 19, 2020, 1:12 PM IST

सरायकेलाः दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्य सचिव और स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के आलोक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ए दोड्डे की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में जिले के सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. वहीं, संक्रमण रोकने के लिए उपायुक्त ने भीड़ वाले स्थान माॅल, पार्क, स्कूल को 14 अप्रैल तक फिलहाल बंद करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोरोना के 'कहर' को लेकर दहशत जारी, CBSE ने रद्द की परीक्षाएं

उपायुक्त ने अपने आसपास में भी इसके प्रति लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया. उन्होंने बताया कि सदर हॉस्पिटल सरायकेला में आपातकालीन सुविधा हेतु आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और तैयार है. इसके अलावा उपायुक्त ए दोड्डे ने जिलावासियों से भी अनुरोध किया है कि किसी प्रकार के भीड़-भाड़ वाले जैसे आयोजन पर रोक और प्रशासनिक आदेश पर रोक लगा दिया गया है.


वहीं, उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस से जुड़े अफवाहों से बचे और बीमारी के लक्षण में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करते हुए 104 टॉल फ्री नंबर पर संबंधित जानकारी के साथ जागरूक करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details