सरायकेला: जिले के औद्योगिक क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण को लेकर विशेष मुहिम चलाई जा रही है. इस कड़ी में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष कार्यक्रम के तहत पहले जहां सोलर एनर्जी से कल-कारखानों को संचालित करने को लेकर उद्यमियों को जागरूक किया गया था. अब नेशनल मोटर रिप्लेसमेंट स्कीम से कंपनियों को ऊर्जा संरक्षण करने संबंधित विशेष जानकारियां प्रदान की जा रही है.
स्टार रेटिंग का लगाया जाएगा मोटर
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम, एमएसएमई मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड, ईईएसएल के सहयोग से ऊर्जा दक्षता और नवीकरणीय ऊर्जा के उपाय अपनाने के उद्देश्य से बिजनेस टू बिजनेस प्रक्रिया अपनाई जा रही है, जिसमें नेशनल मोटर रिप्लेसमेंट स्कीम के तहत कंपनियों में लगे पुराने मोटर को बदलकर नया स्टार रेटिंग का मोटर लगाया जाएगा, जिससे कंपनियों के 30% ऊर्जा की बचत होगी.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में आगजनी की घटना से लाखों का नुकसान, अग्निशमन विभाग की दो दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
आधुनिक आई थ्री मोटर से बचेगी बिजली
ईईएसएल की ओर से नए स्टार रेटिंग मोटर आई थ्री जो अब कंपनियों में रिप्लेसमेंट स्कीम के तहत लगाए जाएंगे, जिससे 30% तक बिजली की बचत होगी. वहीं, पूरे औद्योगिक क्षेत्र में मोटर रिप्लेसमेंट स्कीम के तहत आई थ्री स्टार रेटिंग मोटर लगने के बाद कई मेगा वाट बिजली की बचत की जा सकेगी.
किस्तों में उपलब्ध होंगे नए आई थ्री मोटर
सालों से उद्योगों में लगे पुराने मोटर को एक बार में उद्यमियों के लिए बदलना आसान नहीं होगा. ईईएसएल कंपनी की ओर से 3 साल के किस्तों पर स्थानीय उद्योगों को नए स्टार रेटिंग वाले आई थ्री मोटर उपलब्ध कराए जायेंगे. कंपनी बगैर किसी शुल्क के स्थानीय उद्योगों को नए मोटर उपलब्ध कराएगी. इसके बाद कंपनियों में बचने वाले ऊर्जा से मोटर के मूल्य को वसूला जाएगा.
ये भी पढ़ें-BCCL सीएमडी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहा- नए ओपन कास्ट पैच से उत्पादन लक्ष्य होगा पूरा
10 कंपनियों ने किया एमओयू
नेशनल मोटर स्कीम के तहत पुराने मोटर बदलकर नए मोटर लगाने को लेकर औद्योगिक क्षेत्र की 10 कंपनियों ने एमओयू किया है, जबकि 46 और कंपनियों ने मोटर बदलने को लेकर अपनी सहमति जताई है. इस नई पहल से उर्जा की तो बचत होगी ही, सीथ ही अब कंपनियां ऊर्जा को बचाकर ऊर्जा संरक्षण अभियान को और गति प्रदान करेंगी.