झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident in Seraikela: भीषण सड़के हादसे में भाजपा नेता के बेटे की मौत, एक युवती की भी गई जान - कंदरबेडा चौक

सरायकेला में भीषण सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता के बेटे की मौत हो गई. उसके साथ ही एक युवती की भी मौत हो गई. गाड़ी में सवार होकर तीन युवक और एक युवती कहीं जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया.

road accident in Seraikela
road accident in Seraikela

By

Published : Aug 4, 2023, 10:02 PM IST

देखें वीडियो

सरायकेला: जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच-33 कंदरबेडा चौक के पास एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में एक युवक और एक युवती की मौत हो गई. तीन युवक और एक युवती स्कॉर्पियो में सवार होकर निकले थे, तभी शाम तकरीबन 5 बजे यह सड़क दुर्घटना हो गई. इस हादसे में बाकि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हैं.

यह भी पढ़ें:Road Accident in Dhanbad: ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, हादसे में शख्स की दर्दनाक मौत

बताया जाता है कि गम्हरिया स्टेशन रोड निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता बास्को बेसरा का पुत्र अनमोल बेसरा अपने स्कॉर्पियो में सवार होकर अपनी महिला मित्र और दो दोस्तों के साथ चांडिल कंदरबेडा से गुजर रहा था. तभी अचानक उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. इसके बाद गाड़ी डिवाइडर से भी जा टकराई. दुर्घटना में स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के चिथड़े उड़ गए.

भाजपा नेता की बेटे की मौके पर हुई मौत: इस सड़क दुर्घटना में गाड़ी चला रहे भाजपा नेता बास्को बेसरा के पुत्र अनमोल बेसरा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गाड़ी पर सवार युवती अनन्या और उसके दोनों दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों युवक और युवती को इलाज के लिए जमशेदपुर टीएमएच में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने युवती अनन्या को मृत घोषित कर दिया. जबकि बाकि दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हैं.

स्कॉर्पियो का दरवाजा तोड़ सवारों को निकाला गया बाहर:तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के अनियंत्रित होने के बाद पलटने से स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घायलों को बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. घटना के बाद मौके पर पहुंची चांडिल पुलिस द्वारा रेस्क्यू करते हुए हाइड्रा मंगा कर पलटी गाड़ी को सीधा किया गया, जिसके बाद दरवाजा तोड़ गाड़ी में सभी सवार युवक-युवती को किसी तरह बाहर निकाला गया. इधर, भाजपा नेता के पुत्र की मौत की सूचना मिलने के बाद एमजीएम अस्पताल में भाजपा नेताओं का तांता लग गया है. वहीं गाड़ी में सवार अन्य युवक और युवती के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details