झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेटे ने धारदार हथियार से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट, कहा- कोई अफसोस नहीं - सरायकेला में अपराध की खबरें

सरायकेला थाना क्षेत्र के पाटा हेंसल गांव में एक नाबालिग बेटे ने धारदार हथियार से हमला कर अपने पिता की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी बेटे ने कहा कि उसे इस घटना से कोई अफसोस नहीं है, पिता अक्सर मां के साथ मारपीट करता था, इससे वो परेशान था.

Son killed his father in Seraikela, news of crime in Seraikela, news of Seraikela police station, सरायकेला में बेटे ने की पिता की हत्या, सरायकेला में अपराध की खबरें, सरायकेला थाना की खबरें
चकाई सोय का शव

By

Published : Jun 16, 2020, 7:47 PM IST

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र के पाटा हेंसल गांव में एक नाबालिग बेटे ने धारदार हथियार से हमला कर अपने पिता की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर

पिता को उतारा मौत के घाट

बताया जा रहा है कि चकाई सोय अक्सर अपनी पत्नी को पीटता था, जिसको लेकर बीती रात उसके नाबालिग बेटे से मारपीट हुई. वहीं, अपने पिता की हरकत से आक्रोशित बेटे ने धारदार हथियार से हमला कर पिता को मौत के घाट उतार दिया. इधर, पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारे बेटे ने हत्या करने पर किसी तरह का अफसोस होने की बात से इनकार किया है और कहा कि उनको अपने किए पर कोई पश्चाताप नहीं है.

ये भी पढ़ें-प्रवासी मजदूरों को झारखंड में ही रोजगार से जोड़ने के लिए कांग्रेस तैयार कर रही डेटाबेस, हुई बैठक

'मौत से कोई अफसोस नहीं'

आरोपी बेटे ने पुलिस को बताया कि उसका पिता अक्सर बेवजह उसकी मां को पीटता रहता था. मां की पिटाई को वह बचपन से ही देखता था. वह जब बड़ा हुआ तो अक्सर अपने पिता को रोकता था. पिता के साथ ही उसका झगड़ा हो जाया करता था. सोमवार की आधी रात को भी मां की पिटाई पिता करने लगे, जिसके बाद उसने अपने पिता को पहले रोकने की कोशिश की. पिता ने बेटे को भी पीटा और मां को भी पीटने लगा, जिसके बाद बेटे ने एक धारदार हथियार को उठाया और पिता पर कई बार हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details