झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नागपुर सम्मेलन से सरायकेला के उद्यमी, मंदी से उबरने का मिला भरोसा - राष्ट्रीय कार्यकारिणी सह रजत जयंती

नागपुर में आयोजित लघु उद्योग भारती के तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी सह रजत जयंती समारोह में शिरकत कर शहर के लघु उद्यमी सरायकेला पहुंचे. जहां उन्होंने नागपुर में संपन्न हुए कार्यक्रम और अनुभव को साझा करते हुए सरकार के प्रयासों की सराहना की.

लघु उद्योग भारती सम्मेलन

By

Published : Aug 20, 2019, 11:45 AM IST

सरायकेला: नागपुर में 3 दिनों तक चले लघु उद्योग भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और रजत जयंती समारोह जिले के उद्यमी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार के मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया. उद्यमियों ने अपने अनुभव को साझा किया. उम्मीद जताई की जल्द ही मंदी की दौर से लोगों को राहत मिलेगी.

देखें पूरी खबर


कार्यक्रम में संघ संचालक मोहन भागवत, केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी और उद्योग मंत्री अर्जुन मेघवाल शामिल हुए थे. सभी ने उद्यमियों को आश्वासन दिया. वहीं केंद्रीय कमेटी में झारखंड से काशीनाथ सिंह को दोबारा सचिव बनाए जाने का उद्यमियों ने स्वागत किया. गौरतलब है कि पूरे देश का ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहा है. वहीं, आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र पर भी इसका काफी व्यापक असर पड़ा है. जिसमें लघु उद्योग भारती के उद्यमी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.


ये भी पढ़ें- दुमकाः राज्यपाल ने डेयरी इंजीनियरिंग कॉलेज का किया उद्घाटन, कहा- विकास के भागीदार बने लोग

बता दें कि लघु उद्योग भारती के इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी सह रजत जयंती समारोह में सरायकेला खरसावां जिला से 32, झारखंड से 400 और देशभर से 2500 प्रतिनिधि शामिल हुए. साथ ही अन्य 55 औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधि ने नागपुर सम्मेलन में भाग लिया. वहीं, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सरायकेला के उद्यमी काशीनाथ सिंह को राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया और ज्योति बाला को श्रेष्ठ महिला उद्यमी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details