झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तबरेज मौत मामले में 6 आरोपियों को हाइकोर्ट से मिली जमानत, पत्नी शाहिस्ता ने कहा- न्यायालय पर पूरा भरोसा - Tabrez Ansari accused

तबरेज अंसारी की पिटाई कर हत्या मामले में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिसमें से 6 आरोपियों को मंगलवार के दिन झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई है. इसे लेकर बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि उन्हें देश की कानून व्यवस्था पर विश्वास है अभी जमानत मिली है और जल्द ही इस केस से बरी भी हो जाएंगे.

Tabrez Ansari death case
तबरेज अंसारी मौत मामला

By

Published : Dec 11, 2019, 10:35 PM IST

सरायकेला: जिले में तबरेज अंसारी की पिटाई कर हत्या मामले में आरोपित 6 आरोपियों को मंगलवार के दिन झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत मिल गयी. इस संबंध में जानकारी देते हुए निचली अदालत के वकील सुबोध हाजरा ने बताया कि इस मामले में जज के रूप में रंगन मुखोपाध्याय ने फैसला देते हुए कहा कि तबरेज की मौत किसी एक व्यक्ति के डंडे से नहीं हुई थी. इसलिए किसी एक व्यक्ति को सजा देना सही नहीं है.

देखें पूरी खबर

हत्या का मामला

बता दें कि 17 जून की रात को सरायकेला के धातकीडीह में ग्रामीणों ने खरसांवा के कदमडीहा निवासी तबरेज अंसारी की पिटाई की थी और 18 जून की सुबह पुलिस को सौंपा गया था. सरायकेला थाना की पुलिस ने तबरेज अंसारी को चोरी के आरोप में 18 जून को सरायकेला मंडल कारा भेजा था, जहां 22 जून को उसकी मौत हो गयी थी. उसके बाद तबरेज के परिजनों ने सरायकेला थाने में धातकीडीह के ग्रामीणों के ऊपर हत्या का मामला दर्ज कराया था.

ये भी पढ़ेंरांची के 5 सीटों पर धारा 144 लागू, 48 घंटों तक बिना अनुमति के नहीं की जा सकेगी कोई सभा

आरोपियों को जमानत

यह मामला अंतरराष्ट्रीय पटल पर भी काफी चर्चित रहा था. अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनने के बाद सरायकेला पुलिस ने आनन-फानन में 11 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं, निचली अदालत से सभी 11 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज होने के बाद 6 आरोपियों ने झारखंड उच्च न्यायालय में अपनी जमानत याचिका दाखिल की, जिसे झारखंड उच्च न्यायालय के रंगन मुखोपाध्याय की बेंच ने स्वीकार कर लिया और सभी आरोपियों को जमानत दे दी.

सभी लोग निर्दोष

6 लोगों को हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर बचाव पक्ष के वकील सुबोध चंद्र हाजरा ने कहा कि ये सभी लोग निर्दोष थे. बेवजह इनका नाम डाल दिया गया था. हमने हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा, जिसपर जिरह के बाद जमानत दी गयी. तबरेज की मौत जेल में हुई थी. उन्होंने कहा कि उसकी पत्नी ने भी अपने पहले बयान में इस बात को स्वीकार किया था.

ये भी पढ़ें-राज्य स्तरीय विद्यालय संवर्धन कार्यक्रम में सम्मानित हुए शिक्षक, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दिया गया जोर

दुष्कर्मियों का एनकाउंटर

इसे लेकर धतकीडीह के लोग काफी खुश नजर आए और देश की कानून व्यवस्था पर विश्वास जताते हुए कहा कि अभी जमानत मिली है और जल्द ही इस केस से लोग बरी भी हो जाएंगे. वहीं, दूसरी ओर तबरेज की पत्नी शाहिस्ता परवीन ने काफी दुख जताते हुए कहा कि एक ओर सरकार दुष्कर्मियों का एनकाउंटर करवा रही है और दूसरी ओर मेरे पति के कातिलों को जमानत दी जा रही है, लेकिन फिर भी मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है. न्यायालय उन कातिलों को जरूर सजा देगी और उन्हें फांसी के तख्ते तक पहुंचाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details