सरायकेला: जिले के औद्योगिक क्षेत्र स्थित असंगी गांव के बर्गीडीह में जियाडा की ओर से रैयतदारों को वापस की गई जमीन की चहारदीवारी किए जाने का स्थानीय ग्रामीण विरोध करते आ रहे हैं. जियाडा की ओर से रैयतदारो को अधिग्रहित की गई जमीन अब वापस घरबाड़ी के नाम पर दी जा रही है. इससे पहले जियाडा ने नए उद्योग लगाने के उद्देश्य से जमीन का अधिग्रहण किया था.
मूल रैयतदारों को जमीन वापस किए जाने के बाद जमीन की चहारदीवारी किए जाने को लेकर ग्रामीणों में दो फाड़ है. इस समस्या को लेकर स्थानीय सरायकेला विधायक चंपई सोरेन के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जियाडा के उप निदेशक से मुलाकात कर अविलंब काम रोकने की मांग की.