झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिवाली की रात दुकानदार की हत्या, मारपीट के बाद युवकों ने दिया घटना को अंजाम - murder news seraikela

सरायकेला में एक व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने मारपीट कर हत्या कर दी. व्यक्ति की पहचान दीपक सरदार के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस सिलसिले में पुलिस कुछ स्थानीय युवकों को अपनी हिरासत में लिया है.

man murdered in Seraikela
आदित्यपुर थाना

By

Published : Nov 15, 2020, 2:33 PM IST

सरायकेला: दिवाली की रात आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल एक बार फिर देखने को मिला, जहां आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्युत नगर में दीपक सरदार नामक व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने मारपीट कर हत्या कर दी.

देखें पूरी खबर

घटना दिवाली के रात की बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दीपक सरदार आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्युत नगर में दुकान चलाता था. इस बीच दिवाली की रात कुछ स्थानीय लोगों से विवाद हुआ, जिसके बाद अज्ञात लोगों ने बुरी तरह मारपीट कर दीपक सरदार की हत्या कर दी. इधर पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अनुसंधान की जारी है.

घटना के संबंध में मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि स्थानीय बस्ती के ही 4 लोगों ने मिलकर उसके भाई की मारपीट कर निर्मम हत्या की है, जबकि मृतक का एक भाई जब उसे बचाने गया तब हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया. इस दौरान वह बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आदित्यपुर थाने में चारों आरोपी समेत अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. इधर पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

स्थानीय युवक पुलिस की हिरासत में

घटना के बाद आदित्यपुर पुलिस स्थानीय विद्युत नगर बस्ती के ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस पर बेकसूर युवकों को जबरन हिरासत में लेने का भी आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details