सरायकेला: जिले में भी महाशिवरात्रि के अवसर पर कई धार्मिक कार्यक्रम और अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा थाना शिव मंदिर परिसर से महाशिवरात्रि के पावन मौके पर भगवान शिव की बारात निकाली गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त शामिल हुए और जमकर थिरके.
महाशिवरात्रि के पावन मौके पर कांड्रा थाना स्थित शिव मंदिर से हर साल भव्य और आकर्षक शिव बारात निकाली जाती है जो कि पूरे नगर की भ्रमण कर वापस शिव मंदिर में लौटती है और देर रात तक यहां भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न कराया जाता है. शिव बारात में मुख्य आकर्षण का केंद्र शिव के बाराती रहते हैं, जो कि आकर्षक झांकियों से सुसज्जित होकर मदमस्त झूमते नाचते और गाते हैं.