झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: शहीद पार्क आम जनता के लिए खोला जाएगा, बच्चे फिर से करेंगे मस्ती - कोरोना के चलते वीरान हुआ शहीद पार्क

खरसावां शहीद पार्क आम जनता के लिए फिर से खोलने की प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली है. जल्द ही यहां बच्चे जी भरकर मस्ती कर सकेंगे.

शहीद पार्क

By

Published : Jan 20, 2021, 11:42 AM IST

सरायकेला: खरसावां शहीद पार्क में अब प्रतिदिन आम लोग प्रवेश पा सकेंगे. प्रतिदिन तय समय के अनुसार पार्क खोला जाएगा, जहां लोग पार्क में में घूम फिर सकेंगे और बच्चे पार्क में अब रोजाना खेलकूद सकेंगे.

खरसावां शहीद पार्क देखरेख और संचालन को लेकर स्थानीय विधायक दशरथ गगराई की अध्यक्षता में विगत दिनों आयोजित हुए बैठक में पार्क प्रतिदिन आम लोगों के खोले जाने पर सहमति बनी है.

5 से 12 वर्ष के बच्चों को ₹5 और 12 वर्ष से अधिक उम्र को ₹10 प्रवेश के लिए देना होगा. खरसावां शहीद पार्क संचालन समिति के बैठक में स्थानीय विधायक दशरथ गगराई समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

पार्क संचालन समिति का गठन करते हुए बैठक में निर्णय लिया गया कि शहीद पार्क प्रतिदिन सुबह 5:00 से 8:00, सुबह 9:00 से 12:00 और दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक खोला जाएगा, पार्क प्रवेश के लिए 5 से 12 साल के बच्चों को ₹5 और 12 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्रवेश के लिए ₹10 का टिकट लेना अनिवार्य होगा. इसके अलावा पार्क में सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की गई है.

शहीद पार्क रखरखाव और संचालन का जिम्मा शहीद समन्वय समिति को दिया गया है जबकि स्थानीय श्री सीमेंट कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत प्रतिवर्ष 50 हजार पार्क मेंटेनेंस के लिए खर्च किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details