सरायकेला: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एसटीपी 2 के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया. बताते चलें कि प्रस्तावित योजना स्थल पर स्थानीय लोगों के भारी विरोध के चलते पहले भूमि पूजन कार्य संपन्न नहीं हो पाया था और तब से ही निर्माण कार्य लंबित था. मंगलवार को स्थानीय वार्ड पार्षद विक्रम किस्कू की मध्यस्थता और नगर निगम के प्रयास से प्लांट निर्माण से पूर्व भूमि पूजन कार्य किया गया और चहारदीवारी निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ.
लोगों के विरोध के बाद निगम के अपर नगर आयुक्त ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर सुरक्षा संबंधित मांग भी की थी. एमएलडी का यह प्लांट तकरीबन 25 करोड़ की लागत से बनने वाला है.