झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में ब्राउन शुगर के साथ 7 युवक गिरफ्तार, लाखों की ब्राउन शुगर जब्त - सरायकेला में 7 नशेड़ी जब्त

सरायकेला में ब्राउन शुगर का सेवन करते हुए 7 नेशेड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए नशेड़ियों के पास से 93 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त की गई है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.

seven-addicts-arrested-with-brown-sugar
ब्राउन शुगर के साथ 7 नशेड़ी गिरफ्तार

By

Published : Jul 24, 2021, 12:59 PM IST

सरायकेला:जिले में ब्राउन शुगर (Brown sugar) के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के नशेड़ियों पर शिकंजा कसते हुए 7 लोगों को एक साथ ब्राउन शुगर का सेवन करते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नशेड़ियों के पास से 93 पुड़िया ब्राउन शुगर भी जब्त की गई है.

ये भी पढ़ें- सरायकेला में पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब और ब्राउन शुगर किया बरामद

विशेष अभियान में मिली सफलता

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि जिले में ड्रग माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी दरम्यान पुलिस को ये सूचना मिली थी की आदित्यपुर के अलकतरा ड्राम बस्ती में कुछ लोग ब्राउन शुगर का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से 93 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त की गई है. जब्त किए गए ब्राउन शुगर का वजन 9.57 ग्राम है जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. सरायकेला पुलिस ने इसे एक बड़ी कामयाबी बताया है.

देखें वीडियो

जिले में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार

ये पहली बार नहीं है कि जिले में ब्राउन शुगर जब्त की गई है. इससे पहले भी कई बार ब्राउन शुगर के साथ कई अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इससे पहले 3 जून को मुस्लिम बस्ती के दो युवकों के पास से 140 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया गया था. 30 मई को भी मुस्लिम बस्ती से ही 45 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details