झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 7 शातिर चोर गिरफ्तार - हीरा फ्लईएश कंपनी

सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीते 4 फरवरी को औद्योगिक क्षेत्र के हीरा फ्लाईएश कंपनी में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस चोरी में शामिल 7 चोरों को पुलिस ने रविवार को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

Seven accused of theft arrested in seraikela
गिरफ्तार चोर

By

Published : Feb 9, 2020, 8:15 PM IST

सरायकेला: जिले के गम्हरिया स्थित औद्योगिक क्षेत्र के हीरा फ्लाईएश कंपनी से बीते 4 फरवरी को हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में 3 नाबालिग समेत 7 चोरों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने चोरी के तीन मोटर और अन्य सामानों की बरामदगी की है.

इस संबंध में गम्हरिया थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि उक्त चोरी के मामले में बीते 6 फरवरी को कदमा के शास्त्रीनगर, मकान संख्या 2/578, ब्लॉक-1 निवासी शिवनाथ सोनकर के बेटे पप्पु सोनकर ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए गम्हरिया थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गई. जिसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 7 लोगों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. जिनके पास से चोरी गए तीन मोटर सहित कई अन्य समानों की बरामदगी की गई.

सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिला सुराग

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक की पहचान गम्हरिया के सालडीह बस्ती निवासी राजेश सरदार के रुप में की गई. उसकी गिरफ्तारी और स्वीकारोक्ति बयान और निशानदेही पर चोरी गए तीनों मोटरों को आदित्यपुर के एस टाइप के जीआर कॉलोनी के सरस्वती भवन के पास स्थित मोहन सिंह के दूकान मोहन टूल्स से बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद चोरी में शामिल अन्य अभियुक्तों में सालडीह बस्ती से गणेश मुर्मु पिता मागरु मुर्मू, जमशेदपुर के कालिंदी बस्ती से अजय कालिंदी उर्फ गुलटन, आदित्यपुर के हरिओम नगर, रोड नंबर 6 से एमआईजी 501 से दूकानदार मोहन सिंह और तीन अन्य नाबालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के बाद तुरंत होगी कॉपी जांच, सही मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को मिलेगी ट्रेनिंग

इधर, गिरफ्तार चोरों के स्वीकारोक्ति और निशानदेही पर चोरी के 16 पीस पाना रिंच, तीन गलोब्स, तीन मोबाइल फोन, नगद रुपए, जय प्रकाश चौबे का आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड आदि पुलिस ने बरामद किया है. छापेमारी दल में गम्हरिया थाना में पदस्थापित अजय कुमार, अरविंद कुमार, प्रशिक्षु पुअनि राज कुमार राम, सुशांत कुमार चिरंजीवी, अजीत कुमार, नंदलाल कुमार, चंदन कुमार, कुमार गौतम, भाष्कर ठाकुर और रितेश कुमार आदि शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details