सरायकेला:जिले के कांड्रा थाना स्थित पालूबेड़ा गांव के रमायगोड़ा टोला में करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. हाथी से बचाव के लिए घर के बाहर बाउंड्री में तार लगा हुआ था. इसी तार में विद्युत प्रवाहित हो जाने से घटना घटी. करंट लगने से घटनास्थल पर ही रेशमी मार्डी की मौत हो गई. इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने मदद करने की कोशिश की. झटका लगने के बाद उन लोगों ने अपने हाथ पीछे कर लिए. गांव के लोगों को बुलाकर तार को विद्युत के संपर्क से हटाया गया, तब तक रेशमी इस दुनिया से जा चुकी थी.
ये भी पढ़ें:रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार दो युवकों की मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई दुर्घटना
ऐसे हुई घटना:संजय मार्डी की पत्नी रेशमी मार्डी घर से निकल कर बाहर जा रही थी. इसी दौरान तार की चपेट में आ गई. घर की अन्य महिलाओं ने उसे देखा तो वह बचाने गई. बिजली का झटका खाने के बाद दोबारा हिम्मत नहीं की. बाद में महिलाओं ने शोर मचाया जिससे आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और तार को अलग किया. तब तक रेशमी की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना कांड्रा थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार और ग्रामीणों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया.
बाइक सवार की मौत: इधर एक दूसरी घटना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. सरायकेला जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय में बैठक कर जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर मंथन किया गया. इसके बावजूद सरायकेला खरसावां जिला में सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. बैठक को 24 घंटे भी नहीं हुए फिर से एक की मौत हो गई.
घटना सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग के कांड्रा मोड़ के समीप घटी. सुभाष कर्मकार (25) को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना सुबह 6 बजे की बताई जा रही है. वहीं इसकी सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है.