झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से छात्रों का एक साल बर्बाद! एडमिट कार्ड नहीं आने से बोर्ड परीक्षा से हुए वंचित, ये है पूरा मामला

सरायकेला के दो छात्रों को स्कूल प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा. मामला जिले के राजनगर स्थिता एसएस प्लस टू हाई स्कूल का है. एडमिट कार्ड नहीं मिलने की वजह से परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे.

Seraikela  SS Plus two High School
सरायकेला एसएस प्लस टू हाई स्कूल

By

Published : Mar 13, 2023, 7:24 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 7:39 PM IST

देखें वीडियो

सरायकेला: जिले के राजनगर स्थिता एसएस प्लस टू हाई स्कूल. प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा स्कूल के दो छात्रों को भुगतना पड़ा. एडमिट कार्ड नहीं आने से दोनों छात्र बोर्ड परीक्षा देने से वंचित रह गए. मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनगर मुख्य मार्ग स्थित एसएस प्लस टू हाई स्कूल के दो छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए. निकिता बेसरा और श्रीराम मार्डी का रजिस्ट्रेशन और चालान जैक बोर्ड में जमा नहीं होने के कारण उनका एडमिट कार्ड नहीं आया. इस कारण वो परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे.

यह भी पढ़ेंःSeraikela Arka Jain University: दीक्षांत समारोह में शामिल हुए मंत्री चंपई सोरेन, छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

इस साल के बजाय अगले साल परीक्षा दें:बताया जाता है कि कई दिनों पूर्व ही छात्रों के चालान जमा नहीं होने की शिकायत प्राप्त हुई थी. इसे लेकर स्कूल प्राचार्या रीता कुमारी ने दोनों छात्रों को समझाया कि वह इस साल के बजाय अगले साल बोर्ड परीक्षा दें. 28 फरवरी तक एडमिट कार्ड नहीं मिलने से छात्र और परिजन काफी परेशान हुए, बावजूद इसके स्कूल प्राचार्या द्वारा केवल दिग्भ्रमित कर आश्वासन दिया जाता रहा. सोमवार 13 मार्च को इंटर की परीक्षा प्रारंभ होने के दिन बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने हाथों में तख्तियां लेकर सड़क जाम कर विरोध किया. बाद में मौके पर पहुंचे राजनगर सीओ धनंजय कुमार, बीडीओ समेत थाना प्रभारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.

प्राचार्या को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित:जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने मामाले में प्राचार्या के खिलाफ एक्शन लिया है. शिक्षा विभाग को प्राचार्या रीता कुमारी की बर्खास्तगी के लिए अनुशंसा की है. उन्होंने बताया कि प्राचार्या को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा सेंट्रल सुपरिटेंडेंट के पद से भी हटा दिया गया है. इसके अलावा मामले की जांच के लिए भी विभाग को अवगत कराया गया है.

Last Updated : Mar 14, 2023, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details