सरायकेला: जिले में कोविड-19 संक्रमण के साथ लॉकडाउन में ईद पर्व मनाने को लेकर जिला पुलिस ने मुस्लिम धर्मावलंबियों से अपील की. प्रशासन ने कहा कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करें.
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लॉकडाउन में ईद के दौरान सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें. साथ ही जिला प्रशासन और देश को संक्रमण के खिलाफ जंग में सहायता प्रदान करें. ये बातें जिले के एसपी मोहम्मद अर्शी ने ईद पर्व के मद्देनजर मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कही. बता दें कि सभी लोगों ने शुक्रवार को अलविदा जुम्मे की नमाज सोशल डिस्टेंसिंग के साथ घरों में अदा की, वहीं एसपी ने लोगों के प्रति आभार जताया.