झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला एसपी का नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान, नेशनल हाइवे 33 स्थित होटलों में की छापेमारी

सरायकेला में पुलिस ने सोमवार देर रात नेशनल हाइवे स्थित ढाबों और होटलों में छापेमारी की. यह छापेमारी ड्राई डे को लेकर की गई. Seraikela SP raided hotels

Seraikela SP raided hotels located on National Highway 33
होटल में छापेमारी करते सरायकेला एसपी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2023, 7:25 AM IST

सरायकेलाः जिले में नशे के कारोबार पर लगाम लेने को लेकर पुलिस प्रशासन कृत संकल्पित है. इसे लेकर समय-समय पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाता है. प्रशासन के द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए कार्रवाई भी की जाती है. एसपी डॉ विमल कुमार नशे के कारोबार की रोकथाम को लेकर लगातार जिले भर में अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार देर रात सरायकेला एसपी ने चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे 33 किनारे स्थित होटल और ढाबों में शराब बेचे जाने के मामले को लेकर औचक छापेमारी की.

ये भी पढ़ेंः सरायकेला में पुलिस स्पेशल ड्राइव चलाकर अपराधियों को कर रही गिरफ्तार, वाहन जांच अभियान में लोगों से एसपी ने की सहयोग की अपील

नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाईः एसपी के इस औचक कार्रवाई से एन एच-33 स्थित होटल और ढाबों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि इस दौरान अधिकांश होटलों और ढाबों में शराब परोसे जाने संबंधित कोई मामला सामने नहीं आया. न ही किसी के द्वारा सेवन किया जा रहा था. मौके पर एसपी द्वारा बताया गया कि् 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर देशभर में ड्राई डे रहता है, ऐसे में सरकार के इस आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन हो इसी के तहत यह औचक छापेमारी की गई.

एसपी ने दी सख्त चेतावनीः एसपी ने ईचागढ़ थाना क्षेत्र के नागासेरेंग स्थित मुंडा होटल और चौका थाना क्षेत्र के झाबरी स्थित राम भरोसे होटल में छापेमारी की. दोनों ही होटल में स्थिति सामान्य थी और शराब सेवन से संबंधित कोई मामला नहीं पाया गया. मौके पर एसपी ने होटल संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध तरीके से शराब बेचे या परोसे जाने का मामला सामने आने पर आगे सख्त कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details