सरायकेला: जिला पुलिस और साइबर सेल ने कोरोना वैक्सीन के नाम पर साइबर ठगों के फर्जीवाड़ा को रोकने के उद्देश्य से जागरुकता अभियान चलाया है. साइबर अपराधियों पर नकेल करने के उद्देश्य से जिला पुलिस सोशल मीडिया से लेकर पोस्टर और बैनर के माध्यम से लोगों में जागरुकता फैला रही है.
सावधान! साइबर अपराधी फर्जी COWIN ऐप से कर सकते हैं ठगी, वैक्सीन के नाम पर झांसे में ना आएं - सरायकेला में फर्जी को-विन ऐप
1 मई से 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो रहा है. इसको लेकर जिला पुलिस ने हिदायत देते हुए कहा कि कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराने के नाम पर साइबर अपराधी ठगी कर आम लोगों से ऑनलाइन फ्रॉड कर सकते हैं. इसको लेकर जिला में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
1 मई से प्रारंभ हो रहे 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान को लेकर जिला पुलिस ने संबंधित थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर जागरुकता पोस्टर लगाए हैं. इसके माध्यम से बताया गया है कि कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराने के नाम पर साइबर अपराधी ठगी कर आम लोगों से ऑनलाइन फ्रॉड कर सकते हैं.
इस संबंध में सरायकेला एसपी ने बताया कि जागरुकता अभियान का मुख्य उद्देश्य कोरोना का वैक्सीन उपलब्ध कराने के नाम लोग किसी तरह के झांसे में ना आएं. साइबर ठगों की ओर से लोगों को फोन कर या मैसेज भेजकर खुद को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बताकर प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन देने का विश्वास दिलाकर उनकी गोपनीय दस्तावेज, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण प्राप्त कर ऑनलाइन फ्रॉड कर सकते हैं. कई स्थानों पर साइबर अपराधियों ने COWIN का फर्जी पोर्टल बनाकर कोविड-19 वैक्सीन की होम डिलीवरी करने का झांसा दिया है.