झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में 35 केन बम बरामद, नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) और सीआरपीएफ नक्सलियों के खिलाफ अभियान (Campaign Against Naxalite) चला रही है. इस अभियान में सुरक्षाबलों को लगातार सफलता भी मिल रही है. सरायकेला में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को उड़ाने के लिए 35 केन बम प्लांट किए थे, जिसे सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया. इन बमों को बम निरोधक दस्ते ने नष्ट कर दिया है.

seraikela police destroyed 35 cane bombs
seraikela police destroyed 35 cane bombs

By

Published : Sep 3, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 3:40 PM IST

सरायकेला: कुचाई थाना के दलभंगा ओपी के रूगुडीह से डोडारदा जाने वाले कच्चे रास्ते में सुरक्षाबलों को सीरिज में लगाए गए 35 केन बम मिले हैं. सभी केन बम 4 से पांच किग्रा के हैं. जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बम निरोधक दस्ते ने सभी केन बम को नष्ट कर दिया है. आईईडी बम को सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों की ओर से प्लांट किए गए था. सीरिज में लगाए गए ये बम काफी बड़ा नुकसान पहुंचा सकते थे.

ये भी पढ़ें:पुलिसिया कार्रवाई से बैकफुट पर नक्सली संगठन, 245 गिरफ्तार, 4 एनकाउंटर में ढेर

सरायकेला खरसावां जिले के एसपी आनंद प्रकाश ने जिला मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. सीआरपीएफ की 157 बटालियान के कमांडेंट भूपाल सिंह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया, साथ ही सीआरपीएफ की ए-157, एफ-157 कंपनी, बीडीडीएस टीम, जिला बल और सैट-121 के जवान भी कार्रवाई में शामिल थे. एसपी और सीआरपीएफ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में जिला पुलिस और सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

आनंद प्रकाश, एसपी, सरायकेला

कमजोर पड़ रहा नक्सली संगठन

जिला पुलिस के ओर से लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के बाद नक्सली संगठन कमजोर होते दिख रहा है. पुलिस के अभियान के डर से नक्सली जंगल के अलावा जहां-तहां शरण ले रहे हैं. फरवरी में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ के बाद जिले में सक्रिय महाराज प्रमाणिक का दस्ता कमजोर हो गया है.

Last Updated : Sep 3, 2021, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details