झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अड्डाबाजी के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, लोगों को हिदायत देकर छोड़ा - Campaign Of Seraikela Police Regarding Durga Puja

सरायकेला पुलिस ने अड्डाबाजों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया (Seraikela Police Campaign). इस दौरान सार्वजनिक स्थलों पर अड्डाबाजी करने वाले कई लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया. साथ ही कई दुकानदारों को भी कड़ी हिदायत दी. दुर्गा पूजा को लेकर विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस ने अभियान चलाया.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-September-2023/jh-ser-01-abhiyaan-jh10027_29092023195525_2909f_1695997525_678.jpg
Campaign Against Anti Social Elements In Seraikela

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 29, 2023, 9:08 PM IST

सरायकेला-खरसावांःसरायकेला एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर शुक्रवार शाम सरायकेला-खरसावां जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अड्डेबाजी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया. इस दौरान अड्डाबाजी करने वाले लोगों को पुलिस ने कड़ी फटकार लगायी और बेवजह अड्डाबाजी करने को लेकर कड़ी चेतावनी दी. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से अड्डाबाजी करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें-सरेंडर पॉलिसी और पुलिस की तत्परता से सरायकेला में खत्म हुआ नक्सलवाद: कोल्हान डीआईजी

अड्डाबाजी करने वालों से हुई कड़ाई से पूछताछः एसपी डॉ विमल कुमार ने जिले के सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि शुक्रवार शाम में अपने-अपने थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष अभियान चलाएं. जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर अड्डाबाजी करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करें. इस दौरान प्रमुख रूप से चौक-चौराहों, सरकारी शराब दुकानों, बाजार समेत भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बिना कारण घूमने वालों से भी पुलिस पदाधिकारियों ने कड़ाई से पूछताछ की और उन्हें चेतावनी दी. गौरतलब है कि अपराध नियंत्रण को लेकर जिला पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है.

दुर्गा पूजा को लेकर विशेष सतर्कताःसरायकेला एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर दुर्गा पूजा को लेकर जिले में विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने अड्डाबाजी को लेकर दुकानदारों को भी चेतावनी दी. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को अड्डाबाजों के साथ पूर्व के अपराधिक कांडों में शामिल लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध दंडात्मक और निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा पुलिस ने 107 के तहत शांति भंग करने वाले लोगों को भी चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details