सरायकेला: गम्हरिया थाने की पुलिस ने दुष्कर्म के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (Seraikela police arrested two accused of rape) है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने रविवार को दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित युवती के परिजनों ने शिकायत की. इस शिकायत के आलोक में तत्काल कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ेंःकुड़मी समाज का रेल चक्का जाम आंदोलनः सरायकेला में रेलवे ट्रैक पर किया झूमर नृत्य
थाना प्रभारी ने बताया कि मुसरी कुदर गांव के रहने वाले शंकर महतो और मोदी महतो को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इन दोनों ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
गम्हरिया पुलिस ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के रहने वाला कुख्यात अपराधी शेख अब्दुल्ला उर्फ हाथी को आर्म्स साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी गम्हरिया थाना क्षेत्र में आर्म्स की सप्लाई करने पहुंचा था. इसकी सूचना पुलिस को मिली. सूचना के आधार पर छापेमारी की और गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि उषा मोड़ के पास पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, तभी बाइक पर सवार अपराधी पुलिस चेकिंग देख भागने लगा तो पुलिस ने पीछा किया और शेख अब्दुल को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से एक रिवाल्वर, पांच जिंदा कारतूस और एक देसी कट्टा बरामद किया है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के झालदा थाने में 9 से भी अधिक आपराधिक कांड दर्ज है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है.