झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार, कई फोन बरामद - Seraikela police arrested a mobile thief

सरायकेला में लॉकडाउन के दौरान लोगों के घर में घुस कर मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा. जिसके पास से पुलिस ने मोबाइल और मोबाइल के अन्य एसेसरीज बरामद की है.

Thieves stolen mobile during lockdown in Seraikela
सरायकेला में लॉकडाउन के दौरान चोरों ने की मोबाइल की चोरी

By

Published : Jun 10, 2020, 8:01 PM IST

सरायकेला: जिले के आरआईटी पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान लोगों के घर में घुसकर मोबाइल चोरी कर फरार चल रहे गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से आरआईटी पुलिस ने चोरी किए गए मोबाइल समेत मोबाइल के अन्य एसेसरीज भी बरामद किया है.

वहीं, मामले का खुलासा करते हुए आरआईटी के थाना प्रभारी श्री निवास ने बताया कि एलआईजी कॉलोनी के पास रहने वाले प्रमोद कुमार नामक व्यक्ति के घर बीते 27 मई को चोरी हुई हुई थी. इस दौरान चोरों ने मोबाइल फोन, पावर बैंक समेत अन्य मोबाइल एसेसरीज पर हाथ साफ किया था. जिसके बाद प्रमोद कुमार के जरिए थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई थी. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में चोरी के आरोपी स्थानीय बंता नगर कालिंदी बस्ती के रहने वाले विशाल कालिंदी को चोरी किए गए मोबाइल फोन और अन्य एसेसरीज के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में भाजपा ने शुरू किया व्यक्तिगत संपर्क अभियान, मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे

इधर, आरोपी बंता ने अपने बयान में यह स्वीकार किया है कि लॉकडाउन के दौरान घरों में घुसकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. जिसकेबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details