सरायकेला:जिला पुलिस को चोरी के दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बीते 12 फरवरी को सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गटासाई उत्क्रमित मध्य विद्यालय और खरसावां थाना क्षेत्र के चिलकु स्थित एयरटेल टावर से हुई चोरी का खुलासा कर लिया है. पुलिस चोरी गई समानों के साथ नाबालिग समेत कुल 7 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बीते 12 फरवरी को सरायकेला थाना क्षेत्र के गटासाई उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चोरी गए 12 कंप्यूटर एसेसरीज और खरसावां थाना क्षेत्र के चिलकु स्थित एयरटेल टावर से 24 बैटरियों के चोरी मामले का खुलासा कर लिया है. इस मामले में सरायकेला-खरसावां पुलिस ने इन दोनों मामले में नाबालिग समेत कुल 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
पुलिस ने गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर चोरी गए सभी 12 कंप्यूटर और एसेसरीज के साथ एयरटेल मोबाइल टावर से चुराए गए 24 बैट्रियों में से एक बैट्री बरामद किया है. वहीं, मामले का खुलासा करते हुए एसपी कार्तिक एस ने बताया कि बाकी बैट्रियों को चोरों ने आदित्यपुर श्रीडुंगरी स्थित एक स्क्रैप व्यवसायी टिंबर जायसवाल के यहां बेचने की बात कही है. पुलिस ने टावर से बैट्री चुराने के लिए प्रयोग किए गए हथियार और बैट्रियों को टावर से चुराकर ढोने के लिए प्रयोग में लाए गए एक वाहन को भी जब्त किया है.
और पढ़ें-EXCLUSIVE: JPCC के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने दिया इस्तीफा, कहा- मैं जो कहता हूं वो करता हूं
मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस के पहुंच से दूर
फिलहाल, सरायकेला-खरसावां पुलिस इस मामले में हुई कार्रवाई के बाद अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता के रूप में देख रही है. गिरफ्तार अपराधियों में अभिजीत जेना, प्रसनजीत सरदार, माताल सरदार, राजेश नायक, रावण लोहार और हरी कालिंदी शामिल हैं, जबकि एक नाबालिग भी इस घटना में शामिल है. जिसको रिमांड होम भेजा गया है. इस घटना में कुल 8 लोगों का नाम सामने आया है. आठवीं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जिले के एसपी ने बताया कि इनमें से सभी पूर्व के कई मामलों में जेल जा चुके हैं.