सरायकेला: जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के रहमत नगर पुलिया के पास से तीन शातिर अपराधियों को देर रात आपराधिक योजना बनाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 7.65 बोर का एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
पकड़ाए अभियुक्तों में मानगो आजाद बस्ती निवासी रिंकू उर्फ असरफ जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र से तीन मामलों में जेल जा चुका है. वहीं, आजाद नगर का ही रहनेवाला मो. असरफ मानगो और उलीडीह थाना क्षेत्र में हत्या, लूट, रंगदारी और छिनतई जैसे संगीन आरोप में जेल जा चुका है और तीसरा अपराधी डिमना रोड शंकोसाई निवासी नियाज है. यह भी कई मामलों में जेल की हवा खा चुका है.