झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफः त्योहारों को लेकर सरायकेला पुलिस प्रशासन अलर्ट, नियमों का पालन करने की अपील - covid 19

आगामी पर्व त्योहारों में कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सख्ती बरतने के लिए सभी जिलों में निर्देश दिया जा रहा है. इसी क्रम में आगामी त्योहार को लेकर सरायकेला पुलिस प्रशासन अलर्ट है. वहीं लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई है.

seraikela police administration alert regarding upcoming festivals
आगामी त्योहारों को लेकर सरायकेला पुलिस प्रशासन अलर्ट

By

Published : Mar 20, 2021, 9:41 AM IST

सरायकेला: देश में कोरोना एक बार फिर से पांव पसारने लगा है. इधर आगामी पर्व त्योहारों में कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सख्ती बरतने के आदेश के बाद सरायकेला जिले में भी पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया है. जिले में कोरोना संक्रमण न फैले, इसे लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है और आम लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई है.

जानकारी देते एसपी

इसे भी पढ़ें-जामताड़ाः होली को लेकर प्रशासन की तैयारी शुरू, शांति समिति के साथ की बैठक



आगामी होली और रामनवमी पर्व के दौरान कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए सरकार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है. एसपी मोहम्मद अर्शी ने जिले वासियों से कोरोना को लेकर पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है. 2 गज दूरी, मास्क और सेनेटाइजर के प्रयोग पर लगातार फोकस किया जा रहा है. इधर आगामी होली को लेकर जिला प्रशासन की ओर से अपील की जा रही है कि लोग सादगी पूर्ण तरीके से सुरक्षित होकर अपने परिवार में त्योहार मनाए और संक्रमण के खतरे को कम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details