झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में जारी है जंगली हाथी का उत्पात, हमले के डर से दहशत में ग्रामीण - सराकेला न्यूज

सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन जंगली हाथी उत्पात मचा रहे हैं. जिससे जान माल की क्षति पहुंचाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

seraikela people in fear due to elephent
सरायकेला में जारी जंगली हाथी का उत्पात

By

Published : Apr 19, 2020, 6:38 PM IST

सरायकेला: बीती देर रात चौका थाना क्षेत्र के सीदडीह में शिवचरण महतो अपने घर के आंगन में सोए हुए थे. इसी दौरान हाथी ने उनके आंगन में घुसकर हमला कर दिया. इसमें शिवचरण महतो गंभीर रूप से घायल हो गया है. शिवचरण महतो ने किसी तरह भाग कर अपना जान बचाई. जंगली हाथी के हमले से घायल शिवचरण महतो को इलाज के लिए चांडिल अनुमंडल अस्पताल भिजवाया गया है. जहां शिवचरण महतो का इलाज चल रहा है. वहीं, बुधराम महतो और कृष्ण रजक के घर के दरवाजे को तोड़कर घर में रखा अनाज भी चट कर गए.

देखें पूरी खबर

जंगली हाथी ने वहां से गुजरने के दौरान पदोडीह में भी जमकर उत्पात मचाया है. इसमें केशव मांझी, बिष्टु मांझी, गुरुचरण मांझी के घर को तोड़कर अनाज को चट कर गए हैं. ज्योतिलाल महतो की बाउंड्री को तोड़कर कटहल भी खा गए हैं. जंगली हाथी ने पालना में लखीकांत महतो के घर को तोड़कर घर में रखे धान को निवाला बनाया है. जंगली हाथी द्वारा नुकसान की सूचना पर रविवार की सुबह को वन रक्षी सनातन रवानी पहुंचे.

ये भी पढ़ें: ऑक्सफोर्ड के वैज्ञानिकों का दावा- सितंबर तक कोरोना वायरस की वैक्सीन हो जाएगी तैयार

उन्होंने सभी का नुकसान का जायजा लिया और क्षतिपूर्ती के लिए फॉर्म भर कर जमा करने के लिए कहा. इस बारे में ग्रामीण सोमा महतो ने बताया कि एक जंगली हाथी झुंड से बिछड़ा हुआ है. शाम ढलते ही हाथी गांव में घुसकर उत्पात मचाना शुरू कर देता है. इस बारे में वन रक्षी सनातन रवानी ने बताया कि जंगली हाथी आसपास के जंगल में ही है. हाथी के सामने कोई व्यक्ति नहीं जाए. उन्होंने कहा कि जंगली हाथी को उसके झुंड से मिलाने के लिए हाथी भागाओ दस्ता को लगाया गया है. उन्होंने आसपास के लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details