झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः लॉकडाउन 3.0 में ई-पास से मिल रही लोगों को राहत, प्रतिदिन 300 से अधिक प्राप्त हो रहे आवेदन - People get relief from e-pass

लॉकडाउन में लोगों को आवागमन की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार और जिला प्रशासन की ओर से शुरू किए गए ई-पास सुविधा से लोगों को काफी सहूलियत मिली है. हर रोज जिला प्रशासन को तकरीबन 300 से भी अधिक आवेदन प्राप्त हो रहे हैं.

People get relief from e-pass
ई-पास से मिल रही लोगों को राहत

By

Published : May 11, 2020, 12:45 PM IST

सरायकेलाः कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन 3.0 जारी है. इस बीच लॉकडाउन में देश के अन्य राज्यों में फंसे लोग अब ऑनलाइन ई-पास के माध्यम से दूसरे राज्य और जिलों में आवागमन कर रहे हैं. इस नई ऑनलाइन व्यवस्था से लॉकडाउन में फंसे लोगों को काफी राहत मिली है.

देखें पूरी खबर

ऑनलाइन हो रहा आवेदन
लॉकडाउन में लोगों को आवागमन की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार और जिला प्रशासन की ओर से शुरू किए गए ई-पास सुविधा से लोगों को काफी सहूलियत मिली हैं. एक अनुमानित आंकड़े के मुताबिक सरायकेला खरसावां जिले में प्रतिदिन ई-पास के माध्यम से जिला प्रशासन को तकरीबन 300 से भी अधिक आवेदन प्राप्त हो रहे हैं.

इसके बाद जिला प्रशासन आवेदन पर विचार करने के बाद लोगों के सहयोग को देखते हुए ही पास जारी कर रहा है. सबसे पहले आवेदक को http://epass jharkhand.nic.in. पर लॉगिन किए जाने के बाद आवेदन को ऑनलाइन जमा करना होता है.

ये भी पढ़ें-गुजरात के मोरबी से स्पेशल ट्रेन पहुंची टाटानगर, मजदूर बोले,- गांव में करेंगे खेती

तीन तरह के ई पास किए जाएंगे निर्गत
लॉकडाउन में आवागमन के लिए नई व्यवस्था के तहत अब तीन तरह के ई-पास जिला प्रशासन निर्गत हो रहे हैं. ई-पास सिस्टम के तहत जिला से बाहर राज्य के किसी भी जिले या अन्य जिले में जाने के लिए पास जारी किए जाएंगे. इसके लिए तीन अलग-अलग प्रावधान तय किया गया है. पास निर्गत करने के लिए जिला परिवहन अधिकारी को मुख्य रूप से प्राधिकृत किया गया है. इसके अलावा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भी ई-पास के लिए अधिकृत किए गए हैं, जो प्रवासी मजदूर छात्र या तीर्थयात्री जो लॉकडाउन में फंसे हैं, उन्हें वापस घर लौटने में सहायता प्रदान करेंगे.

ऐसे होगा आवेदन
ई-पास के लिए सबसे पहले आवेदनकर्ता से मोबाइल नंबर मांगा जाएगा. ओटीपी डालने के बाद एक पेज खुलेगा पेज में पर्सनल डिटेल्स जैसे फैमिली डिटेल्स, ड्राइवर का नाम, कहां जाना है उसकी जानकारी सहित वाहन नंबर, चालक का नाम एक आईडी प्रूफ और फोटो अपलोड करना होगा.

इसके साथ ही यह भी बताना होगा कि किस दिन और कितने बजे यात्रा करना चाहते हैं. यह तमाम जानकारी देने के बाद पेज सबमिट करना होगा, जिसके बाद आवेदन की समीक्षा संबंधित अधिकारियों द्वारा किए जाने के बाद पास जारी कर दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details