झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड सरकार के विरोध में बीजेपी नेताओं का उपवास, सरायकेला नगर निगम के मेयर ने सरकार पर साधा निशाना - सरायकेला में बीजेपी नेता का उपवास खत्म

झारखंड सरकार के विरोध में बीजेपी के नेता उपवास पर रहे. सरायकेला जिले के नगर निगम के मेयर और बीजेपी कोल्हान के सह संयोजक विनोद श्रीवास्तव भी अपने आवास पर उपवास पर बैठे रहे, जिसके बाद उन्होंने झारखंड सरकार पर कई आरोप लगाए.

Seraikela Municipal Corporation Mayor fasted in protest against Jharkhand government
झारखंड सरकार के विरोध में बीजेपी नेताओं का उपवास

By

Published : Apr 22, 2020, 8:00 PM IST

सरायकेला: राज्य सरकार पर बीजेपी ने कोविड-19 संक्रमण के संकट से राज्य को बाहर नहीं निकालने और सरकार के इच्छाशक्ति में कमी होने का आरोप लगाया है. झारखंड के मजदूर कामगारों के भोजन आदि की व्यवस्था में असफल होने समेत अन्य मामलों के विरोध में बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 22 अप्रैल को राज्य के सभी बीजेपी नेता एक दिन के उपवास पर रहे.

देखें पूरी खबर
झारखंड प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर बीजेपी कोर कमेटी के सदस्य, पार्टी के पदाधिकारी, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष, नगर निगम के मेयर, उप मेयर, परिषद के अध्यक्ष समेत अन्य बीजेपी नेता ने भी भी इस विरोध में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक अपने अपने-घरों पर ही उपवास पर रहे.

इसे भी पढे़ं:-सरायकेला: गरीबों की योजनाओं पर डाका डालने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, डीसी ने विभागों को दिए सख्त निर्देश

सरायकेला जिले के नगर निगम के मेयर और बीजेपी कोल्हान के सह संयोजक विनोद श्रीवास्तव भी अपने आवास पर उपवास पर बैठे रहे, इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार फिसड्डी साबित हो रही है, झारखंड के मजदूर, कामगार और छात्र कई राज्यों में फंसे हुए हैं, जिन्हें लाने के लिए कोई व्यवस्था सरकार ने नहीं की है, जबकि गरीब तबके के लोगों को आज भी भोजन आदि की सुविधा नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि कोटा समेत देश और विदेश के कई हिस्सों में फंसे छात्रों को वापस लाने के मामले में भी सरकार का ढुलमुल रवैया है.

उपवास समाप्त होने के बाद बीजेपी के नेता ने सोशल मीडिया के फेसबुक लाइव के जरिए अपने-अपने क्षेत्र में सरकार के लापरवाही और नाकामियों को उजागर करते हुए इन्हें अविलंब दुरुस्त करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details