सरायकेला: झारखंड में महागठबंधन की नई सरकार बनते ही सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी में एक नई जान सी आ गई है. सरायकेला-खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं में भरपूर जोश देखने को मिल रहा है. कार्यकर्ता अब आगामी पंचायत चुनाव में भी दमखम दिखाने की तैयारी में जुट गए हैं.
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक
सरायकेला-खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी के आयोजित बैठक में जिले के सभी वरीय और पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए. जहां सभी ने एक दूसरे को सरकार बनने पर बधाई दी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष छोटे राय किस्कू को झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी और महागठबंधन के हित में कार्य करने पर आभार जताया गया. साथ ही विधानसभा चुनाव के तर्ज पर आगामी पंचायत चुनाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर एकजुटता बनाने और तैयारी में जुटने का आह्वान किया गया.
ये भी पढ़ें-साइबर ठगी में धराया नाइजीरिया का नागरिक, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष से की थी 80 लाख की ठगी