सरायकेला: कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत होमगार्ड की महिला कॉन्स्टेबल नम्रता सामड़ (38) हत्याकांड के 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी है. भाजपा का अल्टीमेटम भी पूरा हो गया है. इधर पुलिस केवल हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने और हत्यारों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है. इस बीच हत्याकांड से जुड़ी जो बात सामने आ रही है, उससे जाहिर होता है कि प्लानिंग के तहत हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. घटना के 60 घंटे से अधिक हो जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.
ये भी पढ़ें:Seraikela Crime News: महिला होमगार्ड कॉन्स्टेबल की हत्या, अपराधी ने मारी गोली
क्य़ा है पूरा मामला:गौरतलब है कि बीते शुक्रवार (5 मई) को कुचाई थाना क्षेत्र के कल्याण अस्पताल स्थित महिला अपने दुकान में थी. इसी दौरान हमलावरों ने लगभग साढ़े बजे रात में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. बताया जाता है कि नम्रता अमूमन सात बजे तक दुकान बंद कर देती थी. घटना के दिन उसके एरिया में शादी थी. भीड़-भाड़ होने की वजह से नम्रता ने ग्राहकों को दिमाग में रखकर देर तक दुकान खुला रखा था. इस दौरान डीजे और शोरगुल की आवाज भी तेज थी. बदमाशों ने इसी फायदा उठा कर महिला को गोली मार दी.
पुलिस नहीं कर सकी खुलासा:पुलिस मामले का खुलासा करने में अबतक नाकाम है. अभी तथ्यों और सबूतों को इकट्ठा करने में जुटी हुई है. ग्रामीण क्षेत्र में रेकी करते हुए हत्या से जुड़े कुछ सुराग जरूर मिले हैं. जिसे लेकर पुलिस अचंभित है. खैर मामले में अनुसंधान जारी है. वहीं जानकारी मिल रही है कि महिला के घर के पास रहने वाले हैं किसी व्यक्ति ने ली घटना को अंजाम दिया गया है. हत्याकांड के संबंध में कुचाई थाना प्रभारी विष्णु भोक्ता ने दावा किया है कि जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी होगी. लेकिन सूत्र बताते हैं कि पुलिस के हाथ अब तब तक खाली है.
भाजपा का 24 घंटे का अल्टीमेटम:आदिवासी महिला नम्रता सामड़ हत्याकांड को लेकर भाजपा जिला कमेटी ने प्रदेश एसटी मोर्चा कोषाध्यक्ष गणेश महाली, जिला अध्यक्ष विजय महतो समेत अन्य भाजपाइयों के नेतृत्व में जिला पुलिस-प्रशासन को 24 घंटे के अंदर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का अल्टीमेटम दिया गया था. सफलता नहीं मिलने पर भाजपा ने आंदोलन की चेतावनी दी थी.