सरायकेला: कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन में बेरोजगार हुए मजदूरों को सहूलियत देने की दिशा में प्रयास शुरू हो गए हैं. लॉकडाउन में सरायकेला के औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत मजदूर और लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की सूची जिला प्रशासन द्वारा अब तैयार की जा रही है, ताकि मजदूरों को सहायता प्रदान की जाए.
झारखंड सरकार, जिला प्रशासन और झारखंड औद्योगिक क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से स्थानीय उद्यमियों से उनकी कंपनी में कार्यरत मजदूर और विशेषकर लॉकडाउन के कारण फंसे मजदूरों का ब्यौरा मांगा जा रहा है.
कोविड-19 वायरस प्रसार के मद्देनजर औद्योगिक क्षेत्र में इसे लेकर अब सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे में स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है, उनके द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में संचालित उद्योगों को सर्वे संबंधित पत्र भेजे जा रहे हैं.
इस सर्वे के माध्यम से मजदूरों का विवरण प्राप्त किया जा रहा है, ताकि लॉकडाउन के दौरान फंसे मजदूरों को सहूलियत प्रदान की जाए और इन मजदूरों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
इसके अलावा स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा कंपनी प्रबंधन को भी आदेश दिया गया है कि लॉकडाउन में फंसे खासकर प्रवासी मजदूरों को सुविधाएं प्रदान की जाएं.
कंपनियों को भेजे जा रहे हैं सर्वे फॉर्म