झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में ‘दिशा’ की बैठक संपन्न, काम में तेजी लाने के दिए गए निर्देश - etv news

सरायकेला में दिशा की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने की. इस दौरान अधिकारियों को कई जनकल्याणकारी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए. Seraikela Disha meeting

Seraikela Disha meeting
Seraikela Disha meeting

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 16, 2023, 7:36 PM IST

मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में ‘दिशा’ की बैठक संपन्न

सरायकेला: जिला समाहरणालय सभागार में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति 'दिशा' की बैठक हुई. बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा और चर्चा की गयी.

यह भी पढ़ें:खूंटी में दिशा की बैठकः केंद्रीय मंत्री ने की विभागवार योजनाओं की समीक्षा

बैठक में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, सांसद (रांची, सिंहभूम और चाईबासा), सभी मुखिया प्रतिनिधि और सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का निपटारा तय समय सीमा के अंदर करें. साथ ही उन्होंने जो गांव और टोले बिजली सेवा से वंचित हैं, वहां बिजली सेवा शुरू करने की दिशा में काम तेजी से करने के निर्देश दिए. अर्जुन मुंडा ने पथ निर्माण विभाग आरईओ विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यों की भी समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने भूमि अधिग्रहण के लंबित मुआवजा भुगतान से संबंधित मामलों का निष्पादन करने, सड़क निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और सड़क निर्माण में अनियमितता से संबंधित प्राप्त शिकायतों की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

महिलाओं को सशक्त बनाने के निर्देश:समीक्षा के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी और अन्य संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर महिला लाभुकों को एसएचजी समूह, कृषि उपकरण, सीएमईजीपी और अन्य योजनाओं का लाभ दिलाकर उन्हें सशक्त बनाने के साथ ही उन्हें स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने में पहल करने के निर्देश दिए. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उपज होने वाले बांस, सबई घास आदि से बनी वस्तुओं को स्थानीय बाजारों में स्थान दिलाकर उचित मूल्य दिलाने के लिए कार्य करने का निर्देश दिया गया.

वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को हर घर नल जल योजनाओं को निर्धारित समय अवधि के अंदर पूरा करने को कहा गया है. इसके अलावा सिविल सर्जन को प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत लाभुकों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ने और परियोजना निदेशक आईटीडीए को संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक लाभुकों को वन पट्टा का लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत योग्य लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाए. उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार करने और विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त शिकायतों पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details