सरायकेला:आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार छिनतई गिरोह का कहर एक बार फिर देखने को मिल रहा है. जहां शुक्रवार (21अप्रैल) की रात आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पान दुकान चौक पर बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए.
Seraikela Crime News: आदित्यपुर में छिनतई गिरोह हुआ सक्रिय, महिला का छीना पर्स - झारखंड समाचार
सरायकेला जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. ससुराल से घर वापस लौट रहे दंपती से छिनतई की गई है.
ससुराल से लौट रहे थे घर वापस:प्राप्त जानकारी के अनुसार पान दुकान चौक के पास रात 9.30 बजे यश पेट्रोल पंप के ठीक सामने बाइक पर सवार होकर पति-पत्नी जा रहे थे. तभी काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने महिला के हाथ से पर्स छीन लिया और वहां से फरार हो गए. पल्सर सवार अपराध कर्मी सीधे खरकई पुल की ओर भाग गए. इधर घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. जिसके बाद लोगों ने फौरन आदित्यपुर पुलिस को इसकी सूचना दी. बताया जाता है साकची बाराद्वारी निवासी राजेश महतो अपनी पत्नी सुजाता महतो के साथ गम्हरिया स्थित ससुराल गए थे, जहां ससुराल से वापस घर लौटने के क्रम में उनकी पत्नी के साथ छीनतई की घटना हुई.
सूचना के आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस:महिला के साथ पर्स छिनतई की घटना की जानकारी इनके पति राजेश महतो ने आदित्यपुर पुलिस को दी जिसके बाद तकरीबन आधे घंटे बीतने के बाद पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी वहां पहुंची. इधर पुलिस द्वारा पीड़ित दंपती को मामले की लिखित शिकायत किए जाने को कहा गया. इसके बाद दंपती आदित्यपुर थाना शिकायत करने पहुंचे. इसके बाद पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी है. जांच के आगे की कार्रवाई की जाएगी. पिछले कुछ समय क्राइम का ग्राफ शहर में काफी बढ़ गया है.