को-ऑपरेटिव बैंक से 36 करोड़ से अधिक रुपए गबन का आरोपित व्यवसाई संजय को सीआईडी ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार - Sanjay Dalmia arrested from west Bengal
सरायकेला को-ऑपरेटिव बैंक से 36 करोड़ से अधिका का घोटाला करने वाला मुख्य आरोपी संजय डालमिया गिरफ्तार हो गया है. सीआईडी की टीम ने पश्चिम बंगाल से उसे गिरफ्तार किया है.
![को-ऑपरेटिव बैंक से 36 करोड़ से अधिक रुपए गबन का आरोपित व्यवसाई संजय को सीआईडी ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार Sanjay Dalmia arrested from west Bengal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9151134-712-9151134-1602512038261.jpg)
सरायकेला: झारखंड राज्य कोऑपरेटिव बैंक की सरायकेला शाखा से 2 कांडों में 36 करोड़ 16 लाख 4,500 गबन करने के आरोपी 37 वर्षीय व्यवसाई संजय कुमार डालमिया को सीआईडी की टीम ने पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिला अंतर्गत हीरापुर थाना क्षेत्र रंगपुरा के नर्सिंगबांध, मलिकपाड़ा नियर बालाजी धाम से गिरफ्तार किया है.
सरायकेला थाना कांड संख्या- 118/2019 प्राथमिकी अभियुक्त संजय कुमार डालमिया है. गुप्त सूचना एवं शिक्षण तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सोमवार दोपहर तकरीबन 1:00 बजे सीआईडी डीएसपी अनिमेष गुप्ता के नेतृत्व में मामले के अभियुक्त संजय के कई दिनों से उक्त स्थान पर छिपकर रहने की सूचना के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई. बताया गया कि उक्त कांड में व्यवसाई संजय पर 32,01,74,500 की राशि झारखंड राज्य कोऑपरेटिव बैंक की सरायकेला शाखा से गबन का आरोप है. साथ ही आरोपी संजय पर सरायकेला थाना कांड संख्या- 119/2019 में भी प्राथमिकी अभियुक्त होने के साथ-साथ 4,14,30,000 की राशि के झारखंड राज्य कोऑपरेटिव बैंक की सरायकेला शाखा से ही गबन का आरोप है। इस प्रकार कुल मिलाकर 2 कांडों में प्राथमिकी अभियुक्त होने के साथ-साथ संजय कुमार डालमिया पर कुल 36,16,04,500 की राशि के गबन किए जाने का आरोप है. अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड रांची की ओर से गिरफ्तार किए गए अभियुक्त संजय कुमार डालमिया को मंगलवार को चाईबासा के विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.
संजय कुमार डालमिया सरायकेला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 के निवासी हैं. पहले गिरफ्तार होने वालों में बैंक मैनेजर सुनील कुमार सत्पति, कर्मचारी मंशा राम महतो और मदन लाल प्रजापति शामिल है.