झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा नेता अनीशा सिन्हा गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने का आरोप

सरायकेला की रहने वाली भाजपा नेता अनीशा सिन्हा (Seraikela BJP leader Anisha Sinha) को सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

BJP leader Anisha Sinha
BJP leader Anisha Sinha

By

Published : Jun 14, 2022, 9:34 AM IST

सरायकेला: जिला के आदित्यपुर की रहने वाली भाजपा नेता अनीशा सिन्हा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर नुपूर शर्मा के बयान (Nupur Sharma statement) का समर्थन करने के मामले में की गई है. सोमवार देर शाम उनका मोबाइल जब्त कर, उनसे पूछताछ के बाद देर शाम उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:रांची हिंसा मामला: एक्शन में राजभवन, डीजीपी को किया तलब, उपद्रवियों की धरपकड़ जारी, वासेपुर गैंग्स के एडमिन की तलाश

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज: पुलिस ने भाजपा नेता पर भादवि की धारा 295A, 153A के तहत मामला दर्ज किया है. जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि सरायकेला जिला समेत पूरे राज्य में रांची की घटना को लेकर निषेधाज्ञा लागू है, ऐसे में अनीशा सिन्हा ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर नुपूर शर्मा के बयान का समर्थन किया. जो निषेधाज्ञा का उल्लंघन है. इसी बात को लेकर उन्हें जेल भेजा गया है.

गिरफ्तारी पर नाराजगी:बता दें कि अनीशा सिन्हा आदित्यपुर के निशांत विहार कॉलोनी की रहने वाली हैं, सोमवार सुबह ही पुलिस उन्हें घर से पूछताछ के लिए थाना लायी थी. इधर भाजपा नेता की गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है लेकिन, अब तक मुखर होकर किसी ने भी महिला नेता की गिरफ्तारी पर विरोध या आपत्ति दर्ज नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details