सरायकेला: श्रीनाथ विश्वविद्यालय में छात्रों को साइबर अलर्ट करने के उद्देश्य से नए पाठ्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. जिसमें सर्टिफाइड साइबर सिक्योरिटी फाउंडेशन कोर्स(CCSFC) को शामिल किया जा रहा है. इसे लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. गुजरात के गांधीनगर स्थित द स्कूल ऑफ साइबर डिफेंस साइबर डोजो के साथ मिलकर जल्द ही पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा. सेमिनार में साइबर एक्सपर्ट हर्ष ए रावल ने छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचने, रोजाना नए तरीकों से हो रहे साइबर फ्रॉड समेत साइबर क्रिमिनल्स के एक्टिविटी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी. इसके अलावा उन्होंने छात्रों को साइबर सुरक्षा में बेहतर करियर बनाने के बारे में कई टिप्स भी दिए. साइबर क्रिमिनल आजकल प्रमुख रूप से क्लाउड डाटा, साइबर अटैक, फिशिंग अटैक, विशिंग अटैक, मालवेयर अटैक, पासवर्ड हैक अटैक, रेमशम वेयर जैसे साइबर क्राइम कर रहे हैं. जिसमें लेटेस्ट तकनीक का भरपूर उपयोग किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Seraikela News: हाथी के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, वन विभाग पर लगाया अनदेखी करने का आरोप
'पर्सनल डाटा शेयर से बचें, बुजुर्गों को करें जागरूक': गांधीनगर से आये साइबर एक्सपर्ट हर्ष रावल ने बताया कि सार्वजनिक मंच पर पर्सनल डाटा शेयर करने से बचना चाहिए. उन्होंने बताया कि साइबर क्रिमिनलो के निशाने पर हमेशा बुजुर्ग रहते हैं, जिन्हें वे फोन कॉल कर एटीएम ब्लॉक, ऑफर आदि का झांसा देकर आसानी से फांस लेते हैं. उन्होंने बताया कि युवाओं को अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर अपने घर और आसपास के बुजुर्गों को साइबर क्राइम से जुड़ी बातें बतानी चाहिए और सावधानियों को अपनाने को लेकर विशेष ध्यान देना चाहिए. एटीएम कार्ड, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी जबरदस्त फ्रॉड किया जा रहा है. ऐसे में यूपीआई पेमेंट इन दिनों सुरक्षित माना जाता है जिसका सर्वाधिक उपयोग करना चाहिए.