सरायकेला: औद्योगिक क्षेत्र स्थित जमशेदपुर डेयरी में एक्सपायर व पुराना सामान का उपयोग किए जाने की शिकायत के बाद अनुमंडलाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने अचानक उक्त कम्पनी पहुंचकर इसकी जांच की. एसडीओ के साथ खाद्य जांच टीम के सदस्य भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने पूरे कम्पनी परिसर समेत स्टोर व अन्य विभागों में जाकर निरीक्षण किया.
उन्होंने कम्पनी के स्टोर में रखे दूध में मिश्रित किए जाने वाले सामग्रियों की जांच कर उसका नमूना लिया. इसके अलावा कई अन्य सामग्रियों का भी नमूना लिया गया.
यह भी पढ़ेंःबोकारो: कारो परियोजना का हॉल रोड धंसा, लोगों में दहशत