सरायकेला: जिला अनुमंडल क्षेत्र में कोरोना संक्रमण काल के मद्देनजर सरकार की ओर से तय किए गए नियमों के अनुसार ही पूजा संपन्न कराई जाएगी. इस बार सरायकेला के सरकारी पूजा में 9 के बजाय केवल पांच कुंवारी कन्या का पूजन किया जाएगा, जिसके लिए 1 लाख 19 हजार की राशि आवंटित की गई है.
मंगलवार को सरायकेला और आदित्यपुर के गम्हारिया क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन की बैठक एसडीओ रामकृष्ण कुमार की अध्यक्षता में की गई. जिले में सरकारी समेत अन्य पूजा कमेटियों की ओर से आयोजित किए जाने वाले दुर्गा पूजा को लेकर एसडीओ ने सरकारी आदेश के तहत ही पूजा संपन्न कराए जाने की बात कही है. उन्होंने दुर्गा पूजा कमेटी से आग्रह किया है कि वे कोविड-19 के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें.
ये भी पढ़ें-मुकेश जालान हत्याकांड में दो और आरोपी गिरफ्तार, हत्या करने वाले गिरोह के सरगना की तलाश जारी
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन महत्वपूर्ण
बैठक के दौरान एसडीओ राम कृष्ण कुमार ने बताया कि सभी पूजा पंडालों में 4 फीट से ऊंची प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी और पंडालों को चारों तरफ से खुला बनाया जाएगा. पूजा पंडालो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सबसे महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही साउंड सिस्टम डीजे का प्रयोग नहीं होगा. केवल सूचना के उद्देश्य से माइक से पूजा की जा सकती है. इसके अलावा पूजा में ढोल-ताशा बजाया जा सकता है. दुर्गा पूजा को लेकर किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा और पंडालों का उद्घाटन, भोग वितरण समेत अन्य गतिविधियों पर पूरी तरह रोक रहेगी.