सरायकेला-खरसावां: सरायकेला में एक स्कूली छात्र की गड्ढे के पानी में डूबने से मौत हो गई है. घटना गम्हरिया थाना क्षेत्र के एक स्कूल का है. जानकारी के अनुसार स्कूल के आठवीं कक्षा का छात्र शुभंकर मंडल मंगलवार को प्रतिदिन की तरह स्कूल गया था. स्कूल में टिफिन ब्रेक के दौरान वह स्कूल के कैंपस से बाहर निकला था. इसी दौरान स्कूल के समीप एक गड्ढे में छात्र की डूबने से मौत हो गई है. बताया जाता है कि स्कूल के पास गड्ढे में छात्र फिसल कर गिर गया था. जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई.
Seraikela News: सरायकेला में स्कूली छात्र की गड्ढे के पानी में डूबने से मौत, स्कूल में लंच ब्रेक के दौरान निकला था कैंपस के बाहर - छात्र की स्थिति गंभीर
सरायकेला में दिल दहलाने वाली घटना हुई है. गम्हरिया थाना क्षेत्र के एक स्कूल के छात्र की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है. छात्र स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था. स्कूल में लंच ब्रेक के दौरान वह बाहर निकला था. इसी दौरान हादसा हो गया.
Published : Aug 29, 2023, 6:36 PM IST
शिक्षकों और ग्रामीणों ने छात्र को गड्ढे से बाहर निकालाः वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्कूल के अन्य बच्चों ने मामले की सूचना विद्यालय के शिक्षकों को दी. वहीं जानकारी मिलने के बाद विद्यालय प्रबंधन, स्थानीय पार्षद ममता बेज समेत कई ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और छात्र को गड्ढे से काफी मशक्कत से बाहर निकाला. इसके बाद लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया गया, लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची. वहीं देर होने के बाद छात्र की स्थिति गंभीर हो गई थी.
अस्पताल पहुंचने के बाद छात्र ने तोड़ा दमः इसके बाद स्थानीय पार्षद ममता बेज ने अपनी स्कूटी से छात्र को गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने एडमिट कर छात्र का इलाज प्रारंभ किया ही था कि, तब तक छात्र की मौत हो गई. छात्र की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार के सदस्य अस्पताल में पहुंच गए और शव को देख कर बिलख-बिलख कर रोने लगे. वहीं घटना के बाद पूरे बस्ती में मातम पसर गया है. वहीं विद्यालय परिवार में भी शोक की लहर फैल गई है.