सरायकेला:देशभर में स्वतंत्रता की 75वें वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन की कड़ी में सरायकेला स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के बच्चे भारतीय सेना के कार्यों से रू-ब-रू हुए. इसके साथ ही सेना में करियर बनाने से संबंधित जानकारियां भी प्राप्त की.
सेना के कार्यों से रूबरू हुए स्कूली बच्चे, आर्मी एयरफोर्स और नेवी में करियर बनाने की ली जानकारी - Reversed High School in Seraikela
देशभर में आजादी 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन की कड़ी में सरायकेला स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चे भारतीय सेना के कार्यों से रू-ब-रू हुए. इसके साथ ही सेना में करियर बनाने से संबंधित जानकारियां भी ली.
आजादी के 75वें वर्षगांठ पर अमृत सप्ताह कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित उच्च विद्यालय में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के सेवानिवृत्त हो चुके सैनिकों ने बच्चों को करियर बनाने की सलाह दी. इसमें करियर बनाने को लेकर क्या-क्या करने की जरूरत है, इन सभी बिंदुओं पर पूर्व सैनिकों ने जानकारियां दीं. इसके साथ ही सेना के कार्य से भी अवगत कराया.
सार्जेंट मेजर राजीव कुमार ने बच्चों से कहा कि सेना में बेहतर करियर है. सेना में तैनात जवान देश की सेवा करता है. चुनौती होने के बावजूद बड़ी संख्या में देश के युवा सेना में भर्ती हो रहे हैं.