झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

"से नो टू प्लास्टिक" के नारे को नगर निगम ने किया बुलंद, प्लास्टिक इस्तेमाल से बचने की दिलाई गई शपथ - Appeal to ban single use plastic

सरायकेला में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रोडक्ट के इस्तेमाल पर रोक लगाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी लोगों को बताया गया. साथ ही लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई.

no-two-plastic-awareness-program-organized-in-seraikela-news
"से नो टू प्लास्टिक कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Feb 10, 2021, 3:37 PM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक प्रोडक्ट पर बैन लगाने और इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन को लेकर मां सरस्वती भक्तों को करेंगी जागरूक, प्रशासनिक स्तर पर लोगों को सतर्क रहने की सलाह

बांटे गए कपड़े से बने थैले

नगर निगम क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पर अब पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. स्थानीय अटल पार्क में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के बीच ये संदेश दिया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक और प्लास्टिक के थैले का प्रयोग लोग रोजमर्रा के जीवन में न लाएं. कार्यक्रम में प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी लोगों को बताया गया. इस दौरान आम लोगों के बीच कपड़े से बने थैले का भी निशुल्क वितरण किया गया.

प्लास्टिक इस्तेमाल पर होगी कार्रवाई

कार्यक्रम में मौजूद नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और अपर नगर आयुक्त ने निगम वासियों से अपील की कि वे से नो टू प्लास्टिक अभियान को आगे बढ़ा वे वहीं इस जागरूकता अभियान के बाद अब नगर निगम की ओर से दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details