झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के सामने रखी अपनी समस्या - सरायकेला में जिला आयुक्त ने सुनी लोगो की समस्या

सरायकेला में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला के कई आला अधिकारियों के सामने आम लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा. इस कार्यक्रम में जिला आयुक्त ने कई मामलों को मौके पर से ही सुलझा दिया.

sarkar aapke dwar program organized in seraikela
सरायकेला में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

By

Published : Jan 22, 2020, 9:40 PM IST

सरायकेला: झारखंड में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार राज्य सरकार के निर्देश पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जहां सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सरकार की पहल पर जिला प्रशासन सुन रहा है. इसी कड़ी में सरायकेला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बुरुडीह पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया.

देखें पूरी खबर

गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह पंचायत अंतर्गत पाटागोड़ा स्कूल मैदान में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला उपायुक्त के अलावा कई आला अधिकारी मौजूद रहे. शिरकत की, इसके अलावा जिले के तमाम आला अधिकारी और प्रखंड स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहे.

इसे भी पढे़ं:-नगर निगम पर फूटा लोगों का आक्रोश, नगर आयुक्त को लोगों ने घेरकर सुनाई खरी-खोटी

पिछड़े क्षेत्र में सुमार बुरुडीह पंचायत में आज भी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचने के लिए जिला उपायुक्त को कच्चे रास्ते से 10 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा, जिसके बाद मौके पर ही उपायुक्त ने मुख्य सड़क निर्माण का आदेश जारी किया. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने कई प्रमुख जन समस्याओं को भी जिला उपायुक्त के सामने रखा, जिसका उन्होंने जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया.

जन वितरण प्रणाली के मिले कई शिकायत
कार्यक्रम में सर्वाधिक मामले राशन डीलर और उनके मनमानियां से जुड़े आए. महिलाओं ने एक स्वर में राशन डीलरों के मनमानी की शिकायत जिला उपायुक्त से की, जिसके बाद उन्होंने मौके पर से ही राशन डीलर का लाइसेंस रद्द करने का निर्देश दिया.

बुरुडीह पंचायत के कई गांवों में आज भी पीने को स्वच्छ पानी नहीं है. गांव में सड़क का नामोनिशान नहीं है और बिजली भी कई घरों तक नहीं पहुंच पाई है. इन सारे समस्याओं को स्थानीय लोगों ने प्रमुखता से जिला प्रशासन के सामने रखा, जिसके बाद उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सख्त आदेश जारी किए.

सरकार के पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों में कुछ आस जगी है. वहीं कार्यक्रम में जिले के उपायुक्त ने भी संबंधित अधिकारियों और विभाग के पदाधिकारियों को दो टूक शब्दों में जनता का काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details