झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में सरस्वती पूजा की धूम, चंद्रयान-2 मॉडल पर आधारित पूजा पंडाल बना आकर्षण का केंद्र - नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह

सरायकेला में हर साल विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक पूजा कमेटी मां सरस्वती के पूजा का आयोजन भव्य तरीके से करती है. वहीं, खान बाड़ी में चंद्रयान 2 के मॉडल पर आधारित पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है, जो कि आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पंडाल में चंद्रयान से जुड़े कई रोचक तथ्य और जानकारियों को भी बखूबी दर्शाया गया है.

Saraswati Puja pandal based on Chandrayaan-2 model in Saraikela
पंडाल

By

Published : Jan 29, 2020, 1:42 PM IST

सरायकेला: जिला में विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा को लेकर तैयारियां अंतिम चरणों में है. विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक पूजा कमेटी मां सरस्वती की पूजा का आयोजन भव्य तरीके से किया जा रहा है, इधर खान बाड़ी में भी हर वर्ष की भांति इस साल भी सरस्वती पूजा महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

इस बार यहां चंद्रयान 2 के मॉडल पर आधारित पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है, जो कि आकर्षण का केंद्र बना है और छात्र इससे प्रेरणा भी ले रहे हैं. विज्ञान और तकनीकी सूचना की जानकारी विशेषकर छात्रों को इस पंडाल के माध्यम से प्रदान की जा रही है, इसके साथ ही पंडाल में चंद्रयान से जुड़े कई रोचक तथ्य और जानकारियों को भी बखूबी दर्शाया गया है.

ये भी देखें-हेमंत के नवनियुक्त मंत्री मिथिलेश ठाकुर का आरोप, कहा- बीजेपी सरकार ने 17 सालों तक झारखंड को लूटा

जिसका लाभ छात्रों को मिल रहा है. इधर पूजा पंडाल उद्घाटन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस मौके पर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह ने फीता काट पंडाल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर इन्होंने कहा कि विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा के अवसर पर छात्रों को चंद्रयान से जुड़ी जानकारियां प्रदान की जा रही हैं, जो कि सराहनीय है. साथ ही इन्होंने कहा कि पूजा पंडाल छात्रों को भी विज्ञान के प्रति प्रेरित कर रहा है.

इस मौके पर यहां स्थानीय वार्ड पार्षद राजरानी महतो समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि यहां प्रतिवर्ष तीन दिवसीय सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन किया जाता है, इस मौके पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details