सरायकेलाः जिले के एसपी मो. अर्शी होली के मौके पर प्रेम और भाईचारा का संदेश देने निकले. सरायकेला के सुदूरवर्ती इलाकों में जहां एक साथ उन्होंने दो- दो संदेश दिए.
पहले एसपी हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक के पैतृक गांव दारूदा पहुंचे, जहां उन्होंने महाराज प्रमाणिक के माता-पिता और भाई से मुलाकात कर होली की शुभकामना दी.
यह भी पढ़ेंःरांचीः होली में शराब बिक्री पर कोरोना का असर नहीं, ड्राई डे से पहले दिखी दुकानों पर भारी भीड़
इस दौरान उन्होंने समाज से भटके युवाओं के लिए परिवार को एक महत्वपूर्ण अंग बताया और कहा कोई भी माता-पिता नहीं चाहता, कि उसका बेटा नक्सलवाद के रास्ते पर जाए.
उन्होंने भटके हुए युवाओं से समाज की मुख्यधारा में लौटने और परिवार का सहारा बनने की अपील की. वहीं नक्सली महाराज प्रमाणिक के माता-पिता ने भी अपने बुढ़ापे का हवाला देते हुए अपने बेटे से मुख्यधारा में लौटने की अपील की.
उसके बाद एस पी गोरांगकोचा पहुंचे, जहां उन्होंने मदरसे के बच्चों के बीच मिठाई बांटी. उन्होंने मदरसे के बच्चों को होली की महत्ता बताई. उन्होंने बताया, कि समाज तभी आगे बढ़ सकता है, जब धार्मिक भेदभाव भूल एक होकर एक दूसरे के पर्व त्योहारों को भाईचारे के साथ मनाएं. उन्होंने मदरसा संचालकों को बच्चों को प्रेम और भाईचारे की पढ़ाई पढ़ाने की सलाह दी.