सरायकेला:जिले के मुड़िया पंचायत में स्थित डीडी स्टील कंपनी पर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगा है. इसका विरोध मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन कर किया. ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे रवींद्र मंडल ने बताया कि कंपनी के प्रदूषण की मार से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए. जन आंदोलन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों ने समाहरणालय पहुंचकर कंपनी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, साथ ही उपायुक्त से कार्रवाई की मांग की.
Seraikela News: डीडी स्टील कंपनी ने मुड़िया पंचायत के लोगों का जीना किया दूभर, उपायुक्त ने दिया कार्रवाई का भरोसा - Saraikela Protest against DD Steel Company
सरायकेला के लोग डीडी स्टील कंपनी से परेशान है. कंपनी प्रदूषण उत्पन्न कर रही है. आम जन-जीवन इससे प्रभावित हो रहा है. उपायुक्त ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.
आम जन-जीवन पर पड़ रहा असरः ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी लगातार वायु में प्रदूषण फैला रही है. जिसका असर आम जन-जीवन पर पड़ रहा है. रवींद्र मंडल ने बताया कि जनजीवन के साथ पशु- पक्षी भी प्रदूषण के चपेट में आ रहे है. कंपनी के अपशिष्ट पदार्थ से नदी तालाब भी प्रभावित हो रहे हैं. मामले को लेकर एक शिकायत पत्र ग्रामीणों ने उपायुक्त को सौंपा है. जिसमें कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है. स्थानीय लोग इससे काफी परेशान नजर आ रहे है. समय रहते इस पर नियत्रंण नहीं किया गया तो आने वाले समय कई समस्याएं सामने आ सकती है.
मानकों पर सही नहीं पाए जाने पर होगी कार्रवाईः इधर समस्या पर उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा है कि मामले को लेकर प्राप्त शिकायत पत्र के आधार पर जांच की जाएगी. प्रदूषण मानकों पर सही नहीं पाए जाने पर कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई होगी. जन आंदोलन संघर्ष मोर्चा ने उपायुक्त को शिकाय पत्र सौंपा है. जिसमें बताया गया है कि कंपनी प्रदूषण नियंत्रण शर्तों का अनुपालन नहीं कर रही है. वायु नियंत्रण प्रदूषण अधिनियम 1981 का भी उल्लंघन किया है.